Manipur Election Result 2022 Live: मणिपुर में बीजेपी को फिर से बहुमत, अभी तक के रुझान में 28 सीटों पर बढ़त
Manipur Election Results 2022 Live Updates: मणिपुर की 60 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आएंगे. मणिपुर में बहुमत का आंकड़ा 31 है. राज्य में बीजेपी की सरकार है.
बीजेपी नेता दिवंगत मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर पणजी विधानसभा सीट से हार गए हैं. उन्हें भारतीय जनता पार्टी के अतानासियो मोनसेरेट ने 716 वोटों से हराया है. उत्पल निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव में खड़े हुए थे.
मणिपुर में बीजेपी 28, कांग्रेस 9, एनपीपी आठ और अन्य 9 सीटों पर जीतते हुए दिख रहे हैं.
बीजेपी के मौजूदा मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी पंगेजाम शरतचंद्र सिंह के खिलाफ हिंगांग निर्वाचन क्षेत्र से 17,000 से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की.
गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा है कि यह मेरे लिए बहुत चुनौतीपूर्ण था क्योंकि मैं राज्यवार प्रचार कर रहा था लेकिन अपने निर्वाचन क्षेत्र तक नहीं पहुंच सका. मेरे कार्यकर्ताओं ने मेरे लिए प्रचार किया. मैं कम अंतर से जीता हूं लेकिन हम (भाजपा) बहुमत से जीते हैं. यह एक बड़ी बात है.
मणिपुर के अब तक के रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है. अब तक रुझानों में बीजेपी को 28, कांग्रेस को 9, एनपीपी को 8 और अन्य को 9 सीट मिलती दिख रही है.
Manipur Election Result 2022: मणिपुर में फिर से बहुमत की तरफ बढ़ने के बाद भी सीएम एन बिरेन सिंह का कहना है कि हम सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए समय लेंगे. अभी हम पूरे नतीजे आने का इंतजार कर रहे हैं. हमारे राष्ट्रीय नेता सीएम के चेहरे पर फैसला करेंगे, हम पीएम मोदी के समावेशी विकास के मंत्र पर ध्यान देंगे.
Manipur Election Result 2022: मणिपुर में भी बीजेपी दोबारा सत्ता में आती दिख रही है. ऐसे में मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के इंफाल स्थित उनके आवास पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. हींगांग सीट से खुद सीएम एन बीरेन सिंह 18,271 मतों से आगे चल रहे हैं.
Manipur Election Result 2022: मणिपुर की तिपइमुख विधानसभा सीट से जनता दल यूनायटेड (जेडीयू) के नंगुसंगलुर सानाटे ने जीत दर्ज की.
Manipur Election Result 2022: चुनाव आयोग के मुताबिक मणिपुर में भाजपा और JDU ने 1-1 सीट पर जीत दर्ज की है.
Manipur Election Result 2022: मणिपुर के वाबगई विधानसभा सीट से बीजेपी के डॉ. उसम देबेन सिंह जीते.
Manipur Election Result: मणिपुर में बीजेपी को फिर से बहुमत मिलता दिख रहा है. अभी तक के रुझान में बीजेपी 31 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि कांग्रेस 7 सीटों पर आगे है.
Manipur Election Result : सीएम एन बीरेन सिंह अब तक के रुझानों में हेंगांग सीट से 17782 वोटों से आगे चल रहे हैं.
Manipur Election Result: चूड़ाचांदपुर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के वी हांग्खानलियान आगे चल रहे हैं.
मणिपुर की सभी 60 सीटों पर अब रुझान आ चुके हैं. शुरुआती रुझान में बीजेपी 25 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, कांग्रेस को 14, एनपीएफ को 5, एनपीपी 10 और अन्य 6 सीटों पर आगे है.
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह अभी तक के रुझान में हेंगांग सीट से आगे चल रहे हैं.
मणिपुर की वांगखेम सीट से बीजेपी के युमनाम नबचंद्र सिंह आगे चल रहे हैं.
मणिपुर में अब 60 में से 58 सीटों के रुझान आ चुके हैं. इनमें बीजेपी बहुमत के करीब पहुंच रही है. बीजेपी को 29 सीटों पर बढ़त है, जबकि कांग्रेस अब 9 सीटों पर आगे है, अन्य 21 सीट पर आगे हैं.
मणिपुर की Thangmeiband सीट से जेडीयू के खुमुकच्छम जोयकिसन सिंह आगे चल रहे हैं.
मणिपुर में अब 60 में से 49 सीटों पर रुझान आए. बीजेपी 24 सीटों पर आगे, कांग्रेस 8 पर लीड में, अन्य को 17 सीट पर बढ़त.
बीजेपी के जोतिन वाइखोम Thangmeiband विधानसभा सीट से बढ़त बनाए हुए हैं.
मणिपुर की Thongju विधानसभा सीट से कांग्रेस के सेराम नेकेन सिंह आगे चल रहे हैं.
मणिपुर में अब 60 में से 47 सीटों पर रुझाने आ चुके हैं. इन 47 सीटों में से 24 पर बीजेपी आगे है, जबकि कांग्रेस 7 सीटों पर आगे है. 18 सीटों पर अन्य को बढ़त है.
मणिपुर के सीएम ने कहा कि बीजेपी पूर्ण बहुमत से सत्ता में आएगी. मैंने भगवान से प्रार्थना की है कि आने वाले पांच साल पिछले 5 साल की तरह ही शांति और विकास वाले ही हों.
मणिपुर में 60 में से 35 सीटों पर रुझान आए. अब यहां बीजेपी 22 सीटों पर आगे हैं और कांग्रेस 5 सीटों पर.
हेरोक विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी आगे चल रही है.
मणिपुर में 60 में से 25 सीटों पर रुझान आ गया है. इसमें 18 पर बीजेपी, 1 पर कांग्रेस और 6 पर अन्य आगे हैं.
मणिपुर में बीजेपी को शुरुआती रुझान में 1 और सीट पर बढ़त मिल गई है. अब बीजेपी 18 सीटों पर आगे है.
मणिपुर में अब शुरुआती रुझान में बीजेपी 17 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस 1 सीट पर, जबकि अन्य के खाते में 6 सीटें दिख रही हैं.
मणिपुर में अब रुझान में बीजेपी 16 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस 1 सीट पर.
मणिपुर में शुरुआती रुझान में अब बीजेपी 7, कांग्रेस 1 तो अन्य को 5 सीटों पर आगे नजर आ रही है.
मणिपुर में 4 सीटों पर रुझान आ गए हैं. शुरुआती रुझान में कांग्रेस 3 सीटों पर और बीजेपी 1 सीट पर आगे है.
मतदान शुरू होने के कुछ देर बाद ही मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह इंफाल के श्री गोविंदजी मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे.
सभी मतदान केंद्रों पर पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हो चुकी है.
इंफाल में वोटों की गिनती से पहले एक मतदान केंद्र पर गहमागहमी. सेंटर पर सुरक्षा के किए गए हैं पुख्ता इंतजाम
2017 में हुए विधानसभा चुनाव में मणिपुर में बीजेपी ने 24 सीटें जीती थीं और सबसे बड़ी पार्टी थी. कांग्रेस सिर्फ 17 सीटों पर ही जीत दर्ज कर सकी थी. बीजेपी ने एनपीपी, एलजेपी और निर्दलीय विधायकों के समर्थन से सरकार भी बना ली थी. अभी एन बीरेन सिंह सीएम हैं.
मणिपुर विधानसभा के लिए साल 2012 में हुए चुनाव में कांग्रेस को 42 सीटें मिली थीं, जबकि वर्ष 2017 में हुए चुनाव में कांग्रेस को 28 सीटें मिलीं. अगर बीजेपी की बात करें साल 2012 के विधानसभा चुनाव में उसे एक भी सीट नहीं मिली थी, लेकिन 2017 में उसने 21 सीटों पर जीत दर्ज की.
मणिपुर विधानसभा की 60 सीटों पर वोटिंग हुई थी. मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी. यहां किसकी सरकार बनेगी, यह तस्वीर धीरे-धीरे साफ हो जाएगी.
बैकग्राउंड
Manipur Election Results 2022 Live Updates: मणिपुर की 60 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आएंगे. मणिपुर में बहुमत का आंकड़ा 31 है. राज्य में फिलहाल बीजेपी की सरकार है. बीजेपी मतगणना को लेकर जहां आश्वस्त दिख रही है तो वहीं कांग्रेस को उम्मीद है कि वह इस राज्य में अपनी विरोधी को सत्ता में वापसी करने से रोक लेगी. राज्य के राजनीतिक परिदृश्य में अगले कुछ दिनों तक दो मुख्य दलों में से किसी एक के संभावित दबदबे की उम्मीद के बीच दोनों में से किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत न मिलने की स्थिति में नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी), नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ), जद(यू) अहम भूमिका निभा सकते हैं.
बीजेपी-कांग्रेस ने किया ये दावा
चुनावों से पहले, मणिपुर बीजेपी अध्यक्ष ए शारदा देवी ने भविष्यवाणी की थी कि 2022 के विधानसभा चुनावों में पार्टी कुल 60 निर्वाचन क्षेत्रों में से 40 से अधिक सीटें जीतेगी. पार्टी ने सभी 60 सीटों पर चुनाव लड़ा है. दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता ओकराम इबोबी सिंह ने भी विश्वास जताया था कि उनकी पार्टी राज्य में सत्ता में वापसी करेगी क्योंकि लोग बीजेपी सरकार के “खोखले वादों और झूठ” से तंग आ चुके हैं.
उन्होंने कहा था, “हमने कुल (53) उम्मीदवारों को खड़ा किया है, हम हर एक की क्षमता को जानते हैं और हम उनमें से 40-45 की जीतने की क्षमता में दृढ़ता से विश्वास करते हैं.” हालांकि, उन्होंने कहा, “अगर हम बहुमत से कम हो जाते हैं, तो समान विचारधारा वाले दलों के साथ चुनाव के बाद गठबंधन होगा.”
कांग्रेस 2017 के चुनावों में 28 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी थी लेकिन बीजेपी ने उसके चुने हुए सदस्यों को अपने पाले में मिलाकर सरकार बना ली थी. इससे सबक लेकर इसकी पुनरावृत्ति को रोकने के लिये सिंह ने कहा कि पार्टी विधायक इस बार “एक जगह साथ रहने जैसे ऐहतियाती कदम उठाएंगे.”
कांग्रेस पहले ही भाकपा, माकपा, फॉरवर्ड ब्लॉक, आरएसपी और जद (एस) के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन की घोषणा कर चुकी है. विभिन्न एग्जिट पोल ने राज्य में बीजेपी की जीत की भविष्यवाणी की है, जिसमें पार्टी को 23 से 43 तक की सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है जबकि कांग्रेस को चार से 17 सीटों के बीच मिलने की भविष्यवाणी की गई है. एनपीपी के भी 4-14 सीटें जीतने का अनुमान है, जबकि बीजेपी की सहयोगी एनपीएफ को 2-8 सीटें मिलने की उम्मीद एग्जिट पोल में की गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -