Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले समाजवादी पार्टी और अपना दल कमेरावादी का गठबंधन टूट चुका है. अब पल्लवी पटेल नए गठबंधन की तलाश में हैं. उन्होंने साफ कर दिया है कि वह एनडीए गठबंधन में भी शामिल हो सकती हैं. समाजवादी पार्टी के साथ उनका गठबंधन टूट चुका है. अखिलेश ने पल्लवी पर साथ नहीं दे पाने के आरोप लगाए हैं. वहीं, पल्लवी अभी भी कांग्रेस से अपने साथ पर जवाब मांग रही हैं.


पल्लवी पटेल ने कहा "कांग्रेस तय करे कि अपना दल कमेरावादी इंडिया गठबंधन में है या नहीं. एनडीए से ऑफर आया तो सोचेंगे. हमें राजनीति करनी है." अखिलेश साफ कर चुके हैं कि अपना दल के साथ उनका गठबंधन 2022 के लिए था, 2024 की लड़ाई अलग है.


क्यों टूटा गठबंधन?

लोकसभा चुनाव में अपना दल कमेरावादी अपने सिंबल पर लोकसभा सीट की डिमांड कर रही थी. समाजवादी पार्टी पर दबाव बनाने के लिए 3 सीटों पर अपने प्रत्याशी भी उतार दिए थे. हालांकि, 23 मार्च को एक प्रेस रिलीज जारी कर अपना दल कमेरावादी ने प्रत्याशी वापस ले लिए, लेकिन तब तक देर हो गई. समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन टूटने के बाद अब अपना दल कमेरावादी को नए साथी की तलाश है. पल्लवी पटेल की बहन अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल सोनेलाल पहले से ही एनडीए के साथ हैं. ऐसे में पल्लवी के लिए भी बीजेपी के साथ आना मुश्किल नहीं होगा.


मायावती के साथ बन सकती है बात

चर्चा है कि मझधार में फंसी पल्लवी की नैया मायावती पार लगा सकती हैं. दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन हो सकता है और अपना दल कमेरावादी को 2 सीटें मिल सकती हैं. फूलपुर और इलाहाबाद सीट पर पल्लवी के उम्मीदवार को मौका मिल सकता है. दोनों सीटों पर कुर्मी मतदाताओं की संख्या काफी ज्यादा है, जो अपना दल कमेरावादी के परंपरागत वोटर माने जाते हैं. खबरों के अनुसार जल्द ही गठबंधन का ऐलान हो सकता है. मायावती के साथ मिलकर पल्लवी अखिलेश की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं.


चंद्रशेखर आजाद भी अखिलेश से नाराज

पल्लवी पटेल के अलावा जयंत चौधरी की पार्टी के साथ भी समाजवादी पार्टी का गठबंधन टूटा है. अखिलेश यादव ने चंद्रशेखर आजाद को भी नाराज कर दिया है. चंद्रशेखर आजाद का कहना है कि अखिलेश ने डेढ़ साल पहले नगीना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाने का वादा किया था, लेकिन निभाया नहीं. उन्होंने कहा कि मुझे आजम खान की जरूरत है, उन्होंने मेरा चुनाव लड़ाने का वादा किया था, लेकिन वो दिक्कत में हैं. 

यह भी पढ़ेंः BJP Candidates List: बॉलीवुड की क्वीन कंगना, ड्रीम गर्ल हेमा, निरहुआ, BJP ने झोंक दी पूरी स्टार पावर, देखें पूरी लिस्ट