Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) इस समय जोरों-शोरों से लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रही है. इसके लिए पार्टी ने अब तक उम्मीदवारों की पांच लिस्ट जारी कर दी हैं. 400 सीट का लक्ष्य कर मैदान में उतरने जा रही है बीजेपी ने इस बार कई सेलिब्रिटीज को टिकट दिया है. इनमें अभिनेत्री कंगना रनौत से लेकर भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी, निरहुआ तक का नाम शामिल है.


बीजेपी ने पांचवी लिस्ट में टीवी धारावाहिक रामायण में भगवान राम का रोल निभाने वाले अरुण गोविल को उत्तर प्रदेश के मेरठ से टिकट दिया है तो वहीं बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से उम्मीदवार बनाया है. दोनों ही एक्टर जनता के बीच काफी लोकप्रिय हैं.


भोजपुरी स्टार को टिकट
इससे पहले बीजेपी ने पहली लिस्ट में भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी को उत्तर पूर्वी दिल्ली से मैदान में उतारा. वह इस सीट से वर्तमान सांसद हैं. इसके अलावा पार्टी ने आजमगढ़ से दिनेश लाल 'निरहुआ' को टिकट दिया है. निरहुआ का मुकाबला धर्मेंद्र यादव से होगा.


आजमगढ़ से मौजूदा सांसद निरहुआ ने उपचुनाव में यहां से धर्मेंद्र यादव को हराया था. बीजेपी ने भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह को पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से टिकट दिया था, हालांकि बाद में उन्होंने टिकट लौटाते हुए चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था.  



स्मृति ईरान और हेमा मालिनी भी मैदान में 
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी यूपी के अमेठी से चुनाव लड़ेंगी और वह भी यहां से मौजूदा सांसद हैं. स्मृ्ति ईरानी राजनीति में आने से पहले अभिनेत्री और टेलीविजन प्रोड्यूशर रही हैं. इसके अलावा बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल यानी हेमा मालिनी एक बार फिर से यूपी के मथुरा से ताल ठोकेंगी. वह 2014 और 2019 में इस सीट से सांसद चुनी गई थीं.


बीजेपी ने पश्चिम बंगाल की हुगली सीट से मौजूदा सांसद लॉकेट चटर्जी को एक बार फिर उम्मीदवार बनाया है. वह पूर्व में बंगाली फिल्मों में काम कर चुकी हैं. बीजेपी ने मशहूर गायक और दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम करने वाले सुरेश गोपी को केरल के त्रिशूर से टिकट दिया है.


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: क्या है मायावती का M प्लान? BSP की ये रही सोशल इंजीनियरिंग, अखिलेश यादव-राहुल गांधी की बढ़ी टेंशन