Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली सूची शनिवार को जारी की. सूची में कुल 195 नाम हैं जिनमें 11 असम के भी हैं. असम में कुल 14 लोकसभा सीटें हैं. इनमें से 11 पर पार्टी ने उम्मीदवार उतारे हैं. अन्य तीन सीटों पर भी पार्टी जल्द ही अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर सकती है, क्योंकि एक सप्ताह के अंदर चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का एलान कर सकता है.

भारतीय जनता पार्टी ने करीमगंज, सिलचर, ऑटोनोमस जिला, गुवाहाटी, मंगलदोई, तेजपुर, नौगांव, कलियाबोर, जोरहाट, डिब्रूगढ़ और लखीमपुर सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. देखिए टेबल में लिस्टः 

लोकसभा सीट उम्मीदवार
करीमगंज कृपानाथ मल्लाह
सिलचर परिमल शुक्लाबैद्य
ऑटोनोमस जिला अमर सिंग तिस्सो
गुवाहाटी बिजुली कलिता मेधि
मंगलदोई दिलीप सैकिया
तेजपुर रंजित दत्ता
नौगांव सुरेश बोरा
कलियाबोर कामाख्या प्रसाद तासा
जोरहाट तोपोन कुमार गोगोई
डिब्रूगढ़ सर्वानंद सोनोवाल
लखीमपुर प्रधान बरुआ

सूची में 34 केंद्रीय मंत्री भी शामिल

लोकसभा चुनाव के लिए जारी की गई पहली लिस्ट में बीजेपी ने 34 केन्द्रीय मंत्रियों और राज्यमंत्रियों, 28 महिलाओं, 47 युवा उम्मीदवारों (50 साल से कम उम्र), 27 एससी, 18 एसटी और 57 ओबीसी उम्मीदवारों को टिकट दिया है. पहली सूची में पीएम मोदी, राजनाथ सिंह और अमित शाह का नाम भी शामिल है. ये बड़े नेता अपनी पारंपरिक सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. पीएम मोदी लगातार तीसरी बार वाराणसी से चुनावी मैदान में उतरे हैं.

पिछले चुनाव में 9 सीट जीती थी बीजेपी असम में 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 9 सीट जीतने में सफल रही थी. एआईयूडीएफ को एक और कांग्रेस को 3 सीटें मिली थीं. इस बार पीएम मोदी ने 400 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. ऐसे में असम में भी पार्टी को 10 से ज्यादा सीटें जीतनी होंगी. इस राज्य की बची हुई तीन सीटों पर जल्द ही बीजेपी उम्मीदवारों के नाम का एलान कर सकती है.

यह भी पढ़ेंः BJP Candidates List 2024: भोपाल से कटा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर का टिकट, इस नेता को मिला मौका