Fighter OTT Release: 25 जनवरी 2024 को फिल्म फाइटर बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म फाइटर में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण मुख्य किरदारों में नजर आए. इनके अलावा भी कई सितारे इस फिल्म में दिखे और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल भी रही. फिल्म फाइटर अब ओटीटी पर रिलीज होने वाली है, खबर ये है कि ये फिल्म इसी महीने ओटीटी पर दस्तक देगी.


2024 की शुरुआत फिल्म फाइटर से हुई. इस फिल्म को थिएटर्स में ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला लेकिन बहुत से लोग इस फिल्म के ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे थे. अब ये इंतजार इसी महीने यानी मार्च में खत्म होगा. फिल्म फाइटर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.


ओटीटी पर रिलीज होगी 'फाइटर'


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म फाइटर के ओटीटी राइट्स 150 करोड़ में बिके हैं. खबर है कि फिल्म फाइटर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होली के समय यानी 24 या 25 मार्च को रिलीज किया जाएगा. होली के त्योहार में आप फिल्म 'फाइटर' को अपने परिवार के साथ घर पर बैठकर देख सकत हैं. फिल्म के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स ने लिए हैं, हालांकि अभी इसको लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है तो फिलहाल आपको इसका इंतजार करना होगा.






मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म फाइटर 250 करोड़ के बजट में बनी थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म को पसंद किया गया और सिद्धार्थ आनंद एक बार फिर सफल हुए. ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबरॉय और ऋषभ शाहनी जैसे कलाकार फिल्म में नजर आए और सभी के काम को पसंद किया गया.


अगर फिल्म फाइटर की बात करें तो इसकी कहानी साल 2019 में हुए पुलवामा हमले और बालाकोट एयर स्ट्राइक पर आधारित है. इसमें ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण का एक्शन सीन के साथ-साथ रोमांटिक सीन भी है. फिल्म को आप एक बार ओटीटी पर देख सकते हैं.


यह भी पढ़ें: फिट और एनर्जेटिक रहने के लिए क्या करते हैं Tiger Shroff? जानें उनका पूरा रुटीन