Lok Sabha Election 2024: तमिलनाडु में द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (DMK) ने 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने घोषणापत्र भी जारी किया है. तमिलनाडु की सभी 39 सीटों पर पहले चरण में मतदान होना है. यहां डीएमके विपक्षी गठबंधन का हिस्सा है और कई दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है, डीएमके के साथ कांग्रेस सहित अन्य क्षेत्रीय दल भी हैं. 

तमिलनाडु में डीएमके 21 और कांग्रेस 9 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. आईयूएमएल, एमडीएमके और केएमडीके के खाते में एक-एक सीट गई है. सीपीएम, वीसीके, सीपीआई को दो-दो सीटें मिली हैं. 

किस सीट से किसे मिला मौका?

लोकसभा सीट उम्मीदवार
चेन्नई उत्तर डॉ. कलानिधि वीरसैमी
चेन्नई दक्षिण अमिलाची थंगापंडियन
चेन्नई सेंट्रल दयानिधि मारन
श्रीपेरुमबुदुर डॉ. बालू
कांचीपुरम जी. सेल्वम
अराकोणम एस. जगत्रस्तका
वेल्लोर खातिर आनंद
धर्मपुरी ए. मणी
तिरुवन्नामलाई अन्नादुरई
अरणि धरानिवेंदन
कल्लाकुरिची मलयारासन
सलेम सेल्वागणपति
इरोड प्रकाश
नीलगिरी ए. राजा
कोयंबटूर गणपति राजकुमार
पोलाची इस्वरासैमी
पेरम्बलुर अरुण नेहरू
तंजावुर मुरासोली
तेनी थंगा तमिलसेल्वन
तूथुकुडी कनिमोझी
तेनकासी डॉ. रानी श्रीकुमार

 

इन सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस
तमिलनाडु में कांग्रेस 9 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। कृष्णागिरी, तिरुवल्लूर, कुड्डालोर, करूर, शिवगंगा, मायलादुथुराई, तिरुनेलवेली, विरुधुनगर और कन्याकुमारी लोकसभा सीटों पर कांग्रेस अपने प्रत्याशी उतारेगी. 

64 पन्ने के घोषणापत्र में किए ये वादे

उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करने के साथ ही डीएमके ने घोषणापत्र भी जारी कर दिया है. पार्टी ने तमिलनाडु में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और यूनिफॉर्म सिविल कोड नहीं लागू होने देने का वादा किया है. इसके साथ ही एक देश एक चुनाव की पहल का भी बहिष्कार करने की बात कही गई है. राज्य सरकार की स्वतंत्रता बढ़ाने के लिए भारतीय संविधान में बदलाव की बात भी कही गई है. मुख्यमंत्री की सलाह के बाद गवर्नर की नियुक्ति, गवर्नर को अधिकार देने वाले आर्टिकल 361 को खत्म करने, चेन्नई में सुप्रीम कोर्ट की पीठ स्थापित करने, केंद्र सरकार में होने वाली भर्तियों की परीक्षा तमिल में कराने, श्रीलंकाई तमिलों को भारतीय नगारिकता देने, हर लड़की को मसिक 10 हजार रुपये देने और पेट्रोल, डीजल, एलपीजी की कीमतें कम करने का वादा किया गया है.

यह भी पढ़ेंः Congress 3rd List: कांग्रेस की तीसरी लिस्ट आज, रायबरेली-अमेठी पर टूटेगा सस्पेंस, अधीर रंजन चौधरी और खरगे के दामाद को मिल सकता है टिकट