जैकब झिमोमी नागालैंड से भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं. वह 2013 से नागालैंड विधान सभा चुनाव में घासपानी से लगातार निर्वाचित होते रहे हैं. फ्यू सरकार में जन स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग संभालने वाले मंत्री जैकब झिमोमी का इस बार कांग्रेस के अकावी एन झिमोमी के साथ सीधा मुकाबला माना जा रहा है.