Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात के साणंद में सब-डिविजन मजिस्ट्रेट ने अपने फ्लैट की 5वीं मंजिल से कूद कर मंगलवार रात सुसाइड कर ली. राजेन्द्र पटेल को चुनाव में निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया था. टीओआई की खबर के मुताबिक, पटेल 15 दिन पहले ही इस फ्लैट में शिफ्ट हुए थे. बिल्डिंग के लोग सुबह 9:40 करीब शोर सुनकर पार्किंग में पहुंचे तो देखा पटेल खून से लथपथ जमीन पर बेहोश पड़े थे. उसके बाद लोगों ने पुलिस को फोन किया. जब पुलिस और एंबुलेंस वहां पहुंची तो उन को मृत घोषित कर दिया गया.


पुलिस ने आत्महत्या का केस दर्ज कर लिया है. वहीं परिवार के परिजनों का मनना है कि वह आत्महत्या नहीं कर सकते हैं. परिजनों ने उनकी हत्या की आशंका जताई है. साथ ही ये भी कहा वह किसी तरह के तनाव में नहीं थे. सोमवार देर रात तक आरके पटेल ने चुनावी कामकाज किया था. पुलिस ने बताया कि करीब 9: 30 पर उन्होंने अपने ड्राइवर को फोन किया था. पुलिस ने पटेल के घर से उनका फोन और दो पेन ड्राइव अपनी कस्टडी में ले लिया है.


पुलिस ने कहा है कि पटेल के फोन डिटेल्स को भी खंगाला जाएगा ताकि उनकी आत्महत्या की वजह सामने आ सके. पुलिस का मानना है कि पटेल किसी दबाब में रहे होंगे. हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है. आप को बता दे कि राजेन्द्र पटेल पूर्व मंत्री परबत पटेल और योगेश पटेल के निजी सचिव भी रह चुके थे.


एसडीएम पटेल की आत्महत्या पर गुजरात प्रदेश कांग्रेस समिति ने दुख जताया है. साथ इस मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है.पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है.


बता दें कि गुजरात में दो चरणों में चुनाव है.गुजरात विधआनसभा में 183 सीटें है.गुजरात के 33 जिलों  की सभी 182 सीटों पर दो चरणों में चुनाव होना है.राज्य में 1 और 5 दिसंबर को मतदान होगा. पहले चरण में 89 सीटों पर और दूसरे चरण में 93 सीटों पर मतदान होगा और वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी.