CBSE CTET 2022: जो उम्मीदवार सीटीईटी में शामिल होना चाहते हैं, उनके पास इस परीक्षा के लिए पंजीकरण करने का आखिरी मौका है. दिसंबर में आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CET 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया आज समाप्त हो जाएगी. इस टेस्ट के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा. वहीं, उम्मीदवार कल यानि 25 नवंबर तक आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं.  


सीबीएसई केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा प्रवेश परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2022 और जनवरी 2023 के बीच आयोजित करेगा. इस एग्जाम का आयोजन कंप्यूटर आधारित मोड (सीबीटी) में होगा. परीक्षा की तारीख के बारे में उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड के जरिए सूचना दी जाएगी. CTET केंद्र सरकार की ओर से संचालित स्कूलों के लिए शिक्षकों - पीआरटी (कक्षा 1 से 5) और टीजीटी (कक्षा 6 से 8) की भर्ती के लिए आयोजित एक पात्रता परीक्षा है. यह स्कोर अब हमेशा के लिए मान्य है और शिक्षा का अधिकार, आरटीई अधिनियम के तहत शिक्षकों की भर्ती के लिए आवश्यक है.


केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा प्रवेश परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड में आवेदन करने की जरूरत है. आवेदकों को शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन मोड में ही करना होगा. इस एग्जाम के लिए सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को पंजीकरण शुल्क पेपर 1 या 2 के लिए 1,000 रुपये और 1 और 2 दोनों पेपर के लिए 1,200 रुपये देना होगा. वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और विकलांग अभ्यर्थियों के लिए शुल्क एक पेपर के लिए 500 रुपये और दोनों पेपर के लिए 600 रुपये तय किया गया है.


कैसे करें अप्लाई



  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक साइट ctet.nic.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करें.

  • स्टेप 2: अब उम्मीदवार केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करें के लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करें.

  • स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार मांगी गई डिटेल्स सबमिट कर शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें.

  • स्टेप 5: आखिरी में उम्मीदवार फॉर्म डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट अपने पास रख लें.


यह भी पढ़ें-


​​Railway Recruitment 2022: 10वीं पास युवाओं के लिए रेलवे में निकली 2500 से ज्यादा पद पर भर्ती, आप भी कर सकते हैं अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI