केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार (02 नवंबर, 2025) को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर उनके बेटे को सत्ता मिली तो बिहार में ‘हत्या, अपहरण और रंगदारी’ के तीन नए मंत्रालय बनाए जाएंगे.

Continues below advertisement

मुजफ्फरपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने दावा किया कि अगर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार बरकरार रही तो बिहार को बाढ़मुक्त बनाया जाएगा और इसके लिए एक अलग मंत्रालय का गठन किया जाएगा. शाह ने कहा, ‘अगर राजग की सत्ता बरकरार रहती है तो बिहार को बाढ़मुक्त बनाया जाएगा. बाढ़ नियंत्रण के लिए एक अलग मंत्रालय स्थापित किया जाएगा.’

शाह का तेजस्वी यादव और RJD पर तंज

Continues below advertisement

शाह ने जनता से अपील की, वे राजग को वोट देकर राजद शासन के दौरान देखे गए जंगलराज की पुनरावृत्ति को रोकें. उन्होंने कहा, ‘अगर लालू जी के बेटे (तेजस्वी यादव) मुख्यमंत्री बने तो बिहार में तीन नए मंत्रालय बनेंगे, एक हत्या के लिए, दूसरा अपहरण के लिए और तीसरा रंगदारी के लिए. आपके वोट बिहार को फिर से जंगलराज में जाने से बचाएंगे. नए चेहरों के साथ फिर से जंगलराज लाने की कोशिश हो रही है.’

गृह मंत्री ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘दोनों अपने-अपने बेटों को बिहार का मुख्यमंत्री और देश का प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं, जबकि दोनों पद खाली नहीं हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को सुरक्षित, समृद्ध और सशक्त बनाया है और उन्होंने अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं.’

‘महागठबंधन’ के घटक दलों में अंदरूनी कलह

वैशाली में आयोजित एक दूसरी सभा में शाह ने कहा, ‘राजद शासन में अपहरण, हत्या और अत्याचार की घटनाएं आम थीं. मतदाता इस बार वोट देकर उस दौर की वापसी को रोकें. अगर लालू जी के बेटे मुख्यमंत्री बने तो बिहार में तीन नए विभाग बनेंगे, हत्या, अपहरण और रंगदारी के लिए. आपके वोट बिहार को फिर से जंगलराज में जाने से बचाएंगे. नए चेहरों के साथ जंगलराज वापस लाने की कोशिश हो रही है.’ शाह ने यह भी कहा कि ‘महागठबंधन’ के घटक दलों में अंदरूनी कलह चल रही है.

बिहार के लीची उत्पादकों को मिलेगा लाभ

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार की ओर से किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को सुरक्षित, समृद्ध और सशक्त बनाया है और अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं. उन्होंने कहा, ‘जीएसटी में कटौती से बिहार के लीची उत्पादकों को लाभ मिलेगा, जबकि मुजफ्फरपुर में 20,000 करोड़ रुपये की लागत से एक ‘मेगा फूड पार्क’ स्थापित करने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं.’

मोदी-नीतीश ने किया बिहार में विकास योजनाओं का ऐलान

उन्होंने कहा, ‘मोदी-नीतीश शासन में बिहार देश का पहला राज्य बना, जिसने रेल इंजन का निर्यात किया और गया में इंजीनियरिंग क्लस्टर स्थापित किया गया.’ वैशाली की सभा में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक योजना तैयार की है जिससे कोसी, गंगा और गंडक नदियों का पानी बिहार के खेतों तक सिंचाई के लिए पहुंचाया जाएगा.

शाह ने घोषणा की है कि बिहार के सीतामढ़ी, जिसे माता सीता की जन्मभूमि माना जाता है, से उत्तर प्रदेश के अयोध्या तक एक विशेष वंदे भारत ट्रेन शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा कि यह सेवा सीतामढ़ी में 850 करोड़ रुपये की लागत से मंदिर निर्माण के बाद शुरू की जाएगी. राजग के घटक दलों को ‘पांच पांडव’ बताते हुए शाह ने कहा, ‘भाजपा, जद(यू), चिराग पासवान की लोजपा (रामविलास), ‘हम’ और कुशवाहा की पार्टी मिलकर बिहार को समृद्ध बनाएंगी.’

ये भी पढ़ें:- 'पटना में PM मोदी के रोडशो से पहले लीपापोती', दुलारचंद यादव हत्याकांड में अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर बोली कांग्रेस