रोचक
तथ्य - गुजरात के 17वें सीएम के रूप में भूपेंद्र पटेल ने कार्यभार संभाला है.
भूपेंद्र पटेल वर्तमान में गुजरात के सीएम हैं. उनकी राजनीतिक जीवन की शुरुआत अहमदाबाद के नगर निकाय हुई थी. ये गुजरात के कदवा पाटीदार-कुर्मी से ताल्लुक रखते हैं. ये 2015 से 2017 तक अहमदाबाद शहरी विकास ओथॉरिटी (AUDA) के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.