भारत में इस वक्त ज्यादातर युवा स्कूल के समय से ही सरकारी नौकरियों के पीछे भागने लगते हैं. लेकिन सरकारी नौकरियों से इतर भी कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां आपको ना सिर्फ मोटी सैलरी वाली नौकरी मिलेगी, बल्कि काम भी एक दम शानदार होगा. दरअसल, हम बात कर रहे हैं गेमिंग इंडस्ट्री की. गेमिंग इंडस्ट्री भारत में तेजी से उभर रहा है, ऐसे में अगर 12वीं के बाद आप गेमिंग इंडस्ट्री में जाने के लिए कोई कोर्स कर लेते हैं तो आपको एक मोटी सैलरी के साथ बढ़िया नौकरी मिल सकती है.


गेमिंग के कोर्स में क्या होता है?


गेमिंग इंडस्ट्री में अगर आप करियर बनाना चाहते हैं तो आप गेम डेवलपर या फिर गेम डिजाइनिंग का कोर्स कर सकते हैं. अगर आप 12वीं के बाद गेम डेवलपिंग में तीन साल का कोई डिग्री कोर्स कर लें तो आप इस सेक्टर में काफी बेहतर काम कर सकते हैं. वहीं गेम डिजाइनिंग में भी आपका करियर ऐसा ही होगा. अपने इंट्रेस्ट के हिसाब से आप अपने लिए कोर्स का चयन कर सकते हैं.


कौन कौन सा होता है कोर्स


आप चाहें तो इन कोर्स में ले सकते हैं एडमिशन- कंप्यूटर साइंस एंड गेम डेवलपमेंट एनिमेशन, गेम डिज़ाइन एंड डेवलपमेंट, डिप्लोमा इन एनिमेशन, गेमिंग, एंड स्पेशल इफेक्ट, एडवांस्ड डिप्लोमा इन गेम डिजाइन एंड डेवलपमेंट एप्लीकेशन, एडवांस्ड डिप्लोमा इन गेम आर्ट एंड थ्री-डी गेम कंटेंट क्रिएशन, मल्टीमीडिया एंड एनिमेशन विद गेम आर्ट एंड डिजाइन, मल्टीमीडिया एंड एनिमेशन, ग्राफ़िक एनिमेशन एंड गेमिंग, गेम डेवलपिंग, डिप्लोमा इन गेमिंग प्रोडक्शन, एनीमेशन एंड डिजिटल फ़िल्म मेकिंग, मल्टीमीडिया एंड एनीमेशन, मीडिया एनिमेशन एंड डिज़ाइन, ग्राफ़िक, एनिमेशन एंड गेमिंग


गेमिंग कोर्स के लिए यहां लें सकते हैं एडमिशन


भारतीय विद्यापीठ यूनिवर्सिटी पुणे ,नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिज़ाइन बैंगलुरु, दिल्ली यूनिवर्सिटी ,एकेडमी ऑफ एनिमेशन एंड गेमिंग नोयडा, इंडिया गेम्स मुम्बई, जंप गेम्स मुम्बई, इंस्टीट्यूट फॉर इंटीरियर फैशन एंड एनिमेशन बेंगलूरु, एरिना एनिमेशन दिल्ली, iPixio एनिमेशन कॉलेज बैंगलोर, एशियन एकेडमी ऑफ फ़िल्म एंड टेलीविजन नोएडा.


ये भी पढ़ें: कुछ ट्रेन पहले एक झटका मारती हैं और फिर चलती हैं... क्या आप जानते हैं इसका कारण


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI