Jennifer Mistry News: एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री को शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लिए जाना जाता है. उन्होंने शो में मिसेज सोढ़ी का रोल निभाया था. अब वो इस शो का हिस्सा नहीं हैं. जेनिफर इन दिनों सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव हैं. हाल ही में उन्होंने फैंस को एक खुशखबरी दी. जेनिफर ने बताया कि उनकी बेटी लेकिषा को ब्रॉन्ज मेडल मिला है.


जेनिफर की बेटी को मिला मेडल
एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर बेटी की कई सारी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- लेकिषा को  काता व कुमिते में ब्रॉन्ज मेडल मिला. इसी के साथ उन्होंने ट्रेनर को थैंक्यू भी बोला. फैंस जेनिफर और उनकी बेटी को बधाइयां दे रहे हैं. एक फैन ने लिखा- मेरी प्यारी किसी की नजर न लगे. 


बता दें कि जेनिफर अपनी बेटी से काफी क्लोज हैं. वो सोशल मीडिया पर भी अपनी बेटी की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.



जेनिफर के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में लंबे समय तक काम किया. इस शो में फैंस ने उन्हें काफी प्यार दिया. जेनिफर ने पहले शो में 2008 से 2013 तक रोल प्ले किया. इसके बाद वो कुछ समय के लिए ब्रेक पर गईं. इसके बाद फिर 2016 से 2023 तक वो शो का हिस्सा रहीं. अब वो शो छोड़ चुकी हैं. शो छोड़ने के बाद उन्होंने मेकर्स पर कई संगीन आरोप लगाए थे. जेनिफर ने शो के मेकर के खिलाफ केस भी दर्ज कराया था.


इसके अलावा जेनिफर ने 2015 में नागिन में एपिसोडिक रोल निभाया था. वो सुपर डांसर और कौन बनेगा करोड़पति में गेस्ट अपीरियंस दे चुकी हैं. जेनिफर ने कुछ फिल्मों में भी काम किया है. हालांकि, उन्हें वो फेम नहीं मिल पाया.


ये भी पढ़ें- Jawan Box Office Collection Day 13: गणेश चतुर्थी पर 500 करोड़ के क्लब में Shah Rukh Khan के Jawan की एंट्री, 13वें दिन का कलेक्शन जानें