Waiting Period Drop on Mahindra SUVs: महिंद्रा स्कार्पियो एन और महिंद्रा एक्सयूवी700, कंपनी की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली गाड़ियों में हैं, जबसे इन्हें घरेलू मार्केट में लॉन्च किया गया है. देशभर में इन दोनों मिड साइज गाड़ियों पर तगड़ा वेटिंग पीरियड भी देखने को मिलता है. जिसकी मुख्य वजह कंपनी को सप्लाई चैन में आ रही दिक्कतें भी हैं. लेकिन अब महिंद्रा अपनी स्कॉर्पियो-एन और एक्सयूवी700 प्रोडक्शन बड़ी तेजी से कर रही है, जिसके चलते अब इन गाड़ियों के वेटिंग पीरियड में तेजी से कमी देखने को मिली है. जिसके बारे में हम आगे जानकारी देने जा रहे हैं.


महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन पर वेटिंग पीरियड 


कंपनी अपनी इसकी बिक्री पांच वेरिएंट्स (Z2, Z4, Z6, Z8 और Z8L) में करती है. स्कॉर्पियो एन Z4 वैरिएंट पर दिया जाने वाला वेटिंग पीरियड, मई 2023 तक का था. लेकिन अब Z8 डीजल MT वैरिएंट पर 50-55 सप्ताह तक का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है. वहीं हाई स्पेक Z8L पेट्रोल AT वेरिएंट पर कम से कम वाइटिन पीरियड 8-10 सप्ताह तक का है.


इसके अलावा Z2 पेट्रोल MT वेरिएंट खरीदने पर 20-25 सप्ताह तक का वेटिंग पीरियड और Z2 डीजल MT वेरिएंट पर 25-30 सप्ताह तक का है. जबकि स्कॉर्पियो-एन के Z4 और Z8 पेट्रोल MT वेरिएंट खरीदने पर ग्राहकों को 35-40 हफ्ते तक इंतजार करना पड़ सकता है.


महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन की कीमत की बात करें, तो कंपनी इसकी बिक्री 13.26 लाख रुपये से 24.54 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक की कीमत पर करती है.


महिंद्रा एक्सयूवी700 पर वेटिंग पीरियड


कंपनी अपनी इस एसयूवी की बिक्री पांच वेरिएंट्स (MX, AX3, AX5, AX7 और AX7L) में करती है. कंपनी की तरफ से इस एसयूवी को खरीदने पर 1 साल तक का वेटिंग पीरियड दे रही है, जो अब घटकर 4 महीने तक हो गया है.


जबकि एक्सयूवी700 AX3 पेट्रोल MT वेरिएंट को केवल 8-10 सप्ताह के वेटिंग पीरियड पर ही खरीदा जा सकता है, जबकि MX, AX3 और AX5 पेट्रोल और डीजल ऑप्शन पर 40 सप्ताह तक का वेटिंग पीरियड है. इसके अलावा AX7 और AX7L पर मिलने वाला वेटिंग पीरियड क्रमशः 24-26 सप्ताह और 32-34 सप्ताह तक का है.


महिंद्रा अपनी एक्सयूवी700 की बिक्री 14.01 लाख रुपये से 26.18 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक की कीमत पर करती है.


यह भी पढ़ें- Bharat NCAP: 1 अक्टूबर से भारत खुद करेगा कार क्रैश टेस्ट, पुणे में NCAP कमांड कंट्रोल का हुआ शुरू


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI