UP Board 10th, 12th Result 2022: उत्तर प्रदेश बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं की परीक्षा के नतीजों का 47 लाख छात्र-छात्राएं बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. छात्र-छात्राओं का ये इंतजार जल्द समाप्त हो जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बोर्ड द्वारा 15 जून तक परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे, लेकिन बोर्ड द्वारा नतीजे जारी करने को लेकर कुछ भी नहीं कहा गया है. जानकारी के मुताबिक बोर्ड 10वीं और 12वीं दोनों के नतीजे एक साथ घोषित करेगा. जिसे बोर्ड की आधिकारिक साइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in, results.upmsp.edu.in और एबीपी लाइव पर चेक किया जा सकेगा. छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा से जुड़ी हर अपडेट के लिए एबीपी लाइव से जुड़े रहें.


10वीं का पास प्रतिशत
जानकारी के लिए बता दें कि इस बार बोर्ड परीक्षा के पासिंग परसेंटेज में गिरावट देखने को मिल सकती है. साल 2017 से लेकर साल 2020 तक यूपी बोर्ड 10वीं का पास प्रतिशत 83 प्रतिशत से ज्यादा नहीं रहा है. जबकि पिछले साल कोरोना (Corona) के चलते यूपी बोर्ड द्वारा परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. जिसके बाद 10वीं के छात्रों को प्रमोट कर दिया गया था. जिससे वर्ष 2021 में 10वीं क्लास का पास प्रतिशत 99.53 फीसदी रहा.


12वीं का पास प्रतिशत
उधर, 12 क्लास के पास प्रतिशत की बात करें तो इस क्लास का पास प्रतिशत भी बीते कुछ सालों में 83 से अधिक नहीं रहा है. साल 2020 में 12वीं का पास प्रतिशत 74.63 था. वर्ष 2019 में उत्तर प्रदेश बोर्ड कक्षा 12 का पास प्रतिशत 70.02 रहा. वहीं, साल 2018 में पास प्रतिशत 72.43% थी और साल 2017 में 12वीं क्लास के पास प्रतिशत की बात करें तो यह 82.5 प्रतिशत था. अगर हम वर्ष 2021 की बात करें तो इस वर्ष 12वीं क्लास का पास प्रतिशत 97.88 था, कोरोना के कारण  परीक्षा को रद्द करना पड़ा था. ये सभी आंकड़े मीडिया रिपोर्ट्स से लिए गए हैं, एबीपी न्यूज (ABP News) इन आंकड़ों की पुष्टि नहीं करता है.


​​Government Jobs 2022: इस राज्य में होगी सांस्कृतिक विकास अधिकारी के पदों पर भर्ती, 60 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी, ग्रेजुएट्स करें आवेदन


​​TSRTC Jobs 2022: तेलंगाना के सड़क परिवहन विभाग में निकली कई पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI