West Bengal HS Result 2022 : पश्चिम बंगाल बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी कर दिया गया है. स्टूडेंट्स कक्षा 12वीं का परिणाम ( WBCHSE Uccha Madhyamik Result 2022 ) आधिकारिक वेबसाइट wbchse.nic.in व wbresults.nic.in के साथ एबीपी लाइव पर भी चेक कर सकते हैं .करीब 8 लाख स्टूडेंट्स ने इसमें पंजीकरण कराया था. आज इन स्टूडेंट्स का रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया. 


ये हैं टॉपर्स
बंगाल बोर्ड की इस परीक्षा में आदिशा देबशर्मा ने 498 अंकों के साथ टॉप किया है. जबकि दूसरे स्थान पर सयंदीप सामंत हैं जिन्हें 497 अंक प्राप्त हुए हैं. वहीं, तीसरे स्थान पर रोहिन सेन, सोहम दास और परिचय परी हैं. इन तीनों ने ही परीक्षा में 496 अंक हासिल किए हैं. दिनहाटा सोनीदेवी जैन हाई स्कूल की आदिशा देबशर्मा ने 99 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया. उन्होंने पश्चिम बंगाल 12 वीं कक्षा की परीक्षा में टॉप करने के लिए 500 में से 498 अंक हासिल किए. 


इतने विद्यार्थी हुए थे शामिल
इस साल बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 7,44,655 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें से कुल 7,20,862 छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए. जबकि 6,36,875 छात्र परीक्षा में पास हो सके. इस वर्ष पास प्रतिशत 88.44% रहा है. पास प्रतिशत के मामले में पूर्वी मेदिनीपुर जिला सबसे आगे है. पास दर पूर्वी मिदनापुर, पश्चिम मिदनापुर, झारग्राम, दक्षिण 24 परगना, पुरुलिया, कलिम्पोंग और बांकुरा में सबसे अधिक दर्ज किया गया है.
 
2022 में  पासिंग मार्क्स 
पास प्रतिशत - 88.44%
लड़कियों का पास प्रतिशत - 86.98 प्रतिशत
लड़कों का पास प्रतिशत- 90.19 प्रतिशत


2021 में पासिंग मार्क्स 
2021 में  वेस्ट बोर्ड रिजल्ट 12 की परीक्षा में 10 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए थे इनमें से 86.34 प्रतिशत छात्र परीक्षा ने परीक्षा में सफलता पाई थी जिसमें लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 89.87 प्रतिशत दर्ज किया गया जबकि लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.34 प्रतिशत रहा. 


जानें कितने अंक लानें है जरूरी
WBCHSE कक्षा 12 की परीक्षा 2022 में बैठने वाले छात्रों को परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. छात्रों को प्रैक्टिकल परीक्षा में भी कम से कम 20 प्रतिशत अंक लाने होंगे.  पश्चिम बंगाल एचएस परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए न्यूनतम कुल अंक 272 है. परीक्षा में प्रथम श्रेणी प्राप्त करने के लिए, छात्रों को कम से कम 480 अंक प्राप्त करने होंगे. 360 से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को द्वितीय श्रेणी तथा 272 से अधिक अंक प्राप्त करने वालों को तृतीय श्रेणी दी जाएगी. 


कंपार्टमेंट परीक्षा
वेस्ट बंगाल बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद जिन परीक्षार्थियों के पासिंग मार्क्स से कम नंबर आए हैं, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है. ऐसे छात्रों के लिए बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित की जाएगी. 


​IAS Success Story: मंजिल से चंद कदम पहले कुशल को कई बार मिली असफलता, हार न मानते हुए जबलपुर के लाल ने UPSC में हासिल की 40वीं रैंक


​​RRB NTPC CBT 2 Result: आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 परीक्षा के नतीजे घोषित, इस प्रकार करें चेक


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI