Karnataka SSLC result 2022: मई -जून में अधिकांश बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित करते हैं. कई राज्यों के बोर्ड अपने यहां के इंटर हाईस्कूल के नतीजे जारी कर चुके हैं उसी श्रृंखला में अब कर्नाटक एसएसएलसी के नतीजे आज घोषित किये जायेंगे. कर्नाटक के  शिक्षा मंत्री ने ट्विटर के द्वारा जानकारी दी है कि आज दोपहर करीब एक बजे कर्नाटक एसएसएलसी के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.
  ये नतीजे 10वीं क्लास के होंगे. कर्नाटक एसएसएलसी के नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट karresults.nic.in और sslc.karnataka.gov.in पर जारी किए जाएंगे.

 

​​​​Karnataka SSLC result 2022: ​यहां​ करें चेक















कर्नाटक एसएसएलसी ​परीक्षा परिणाम ​ 2022 के ​छात्रों को बोर्ड की वेबसाइट पर जाना होगा. सबसे पहले sslc.karnataka.gov.inkarresults.nic.in और results.gov.in पर जाएं. यहां होमपेज पर दिए गए रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक कर एसएसएलसी रिजल्ट पर क्लिक कर अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.​ छात्रों को अपना रोल नंबर ​के साथ स्कूल ​कोड भी​ ​​दर्ज कर​ना होगा. ​ ​फिर ​सबमिट पर क्लिक करें. आपका रिजल्ट आ जाएगा, नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर आप उसे डेस्कटॉप ​पर ले सकते हैं. ​​ ​

 



​​रिजल्ट​ से पहले आंसर की हुई थी जारी
दसवीं का रिजल्ट ​जारी करने से पहले ​फाइनल आंसर की जारी ​की गई थी. ऐसा इसलिए किया कि किसी को कोई आपत्ति हो तो वो दर्ज करा सके.  ​आपत्ति आने के बाद उसे सही किया गया. ​फिर ​​फाइनल​​ आंसर की जारी की. ​उ​सके बाद ही कर्नाटक बोर्ड ​द्वारा ​एसएसएलसी का रिजल्ट जारी किया जा रहा है.

 















Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI