IFS Officer : इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (Indian Forest Service) ये क्या होता है? इसे करने के बाद किस क्षेत्र में नौकरी मिलती है? कितनी सैलरी मिलती है ? ये सवाल अगर आपके दिमाग में और आप आईएफएस ऑफिसर बनना चाहते हैं तो यहां दी गई सारी जानकारी एक बार जरूर पढ़ें. इंडियन फॉरेस्ट सर्विस पर्यावरण मंत्रालय के अंदर काम करते हैं.आईएफएस ऑफिसर (IFS Officer Work Profile) एक काफी सम्मानजनक पोस्ट मानी जाती है. इस सर्विस में आने के लिए अच्छी सैलरी के साथ ही अन्य सुख-सुविधाएं भी मिलती हैं. 



शैक्षणिक योग्यता 
भारतीय वन अधिकारी (IFS या Indian Forest Service) बनने वाले अभ्यर्थी को गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, प्राणी विज्ञान, भूविज्ञान, सांख्यिकी, पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन इंजीनियरिंग, वानिकी, या कृषि इनमें से किसी भी एक विषय में स्नातक होना  जरूरी होता है. इन पद के लिए प्रत्येक वर्ष आवेदन जारी किये जाते है, जिसमें लाखों अभ्यर्थी आवेदन करते हैं. इसलिए आपको इस पद को प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम करना होता है.  यूपीएससी द्वारा सिविस सर्विसेज एग्जाम (Civil Services Exam) देना होता है. परीक्षा हर साल आयोजित कराई जाती है. इसे पास करने वाले स्टूडेंट्स ही आईएएस (IAS), आईपीएस (IPS) और आईएफएस (IFS) स्तर की जॉब पा सकते हैं. परीक्षा में हासिल किए गए अंकों और आपकी प्रिफरेंस के आधार पर ही किसी सर्विस में आपका चयन हो सकता है.

आयु सीमा
भारतीय वन अधिकारी के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु   21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 32 होनी आवश्यक है. 


कितनी होती है सैलरी
आईएफएस ऑफिसर (IFS Officer) को शुरुआत में 60 हजार से ढाई लाख रुपये तक सैलरी मिलती है. आईएफएस ऑफिसर्स की सैलरी कैटेगरी और रैंक के हिसाब से तय की जाती है. विदेश में पोस्टेड ऑफिसर्स की सैलरी ज्यादा होती है.


​UPSC: यूपीएससी एनडीए और एनए 2 को लेकर नोटिफिकेशन जारी, इतने पदों पर होगी भर्ती, ऐसे करें आवेदन


​​Jobs 2022: इस राज्य में निकली विलेज डेवलपमेंट ऑफिसर के 790 से अधिक पदों पर वैकेंसी, देखें पूरी डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI