JEE Mains Session 2 Result 2024: देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में से एक जेईई-मेन के अप्रैल अटेम्प्ट की बीई-बीटेक परीक्षा 4 से 9 अप्रैल के मध्य संपन्न हो चुकी है. उम्मीदवारों को अब अपने अप्रैल परीक्षा के प्रश्न पत्र, प्रोविजनल आंसर की और रिकॉर्ड रिस्पांस का इंतजार है. अप्रैल में हुई इस परीक्षा के लिए करीब 12 लाख 57 हजार छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया था. इस परीक्षा के नतीजे 25 अप्रैल को जारी कर दिए जाएंगे. जिन्हें उम्मीदवार आधिकारिक साइट jeemain.nta.ac.in पर देख सकेंगे.


रिपोर्ट्स के अनुसार अप्रैल परीक्षा के प्रश्न पत्र, प्रोविजनल आंसर की और रिकॉर्ड रिस्पांस दो तीन दिन में जारी कर दिए जाएंगे. इस साल जेईई-मेन दोनों सेशन मिलकर 15 लाख यूनिक कैंडिडेट हो चुके हैं. छात्र-छात्राओं को उनके जेईई-मेन स्कोर के आधार पड़ कॉलेज मिलेगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से इस परीक्षा के परिणाम 25 अप्रैल को जारी कर दिए जाएंगे.


इतने स्टूडेंट्स होंगे जेईई-एडवांस्ड के लिए पात्र


सभी कैटेगरी मिलाकर टॉप चुने गए 2.50 लाख स्टूडेंट्स ही जेईई-एडवांस्ड के लिए पात्र घोषित किए जाते हैं. ऐसे में आईआईटी मद्रास की तरफ से पूर्व में  जारी की गई सूचना के अनुसार जेईई-एडवांस्ड की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 21 अप्रैल से प्रारंभ होनी थी. लेकिन अब एनटीए की तरफ से जेईई-मेन के नतीजे 25 अप्रैल को जारी किया जाना प्रस्तावित है. ऐसे में जब तक जेईई मेन के परिणाम जारी नहीं होंगे तब तक जेईई-एडवांस्ड के लिए पंजीकरण शुरू नहीं हो सकेंगे.


कब से कब तक कर सकेंगे अप्लाई  


अब छात्र-छात्राएं जेईई एडवांस परीक्षा के लिए 27 अप्रैल से लेकर 7 मई तक अप्लाई कर सकेंगे. जेईई-मेन की कटऑफ क़्वालाफाई कर 2.50 लाख स्टूडेंट्स ही अपने जेईई-मेन के एप्लीकेशन नंबर एवं आवेदन के दौरान बनाए गए पॉसवर्ड से जेईई-एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार इनमें सामान्य कैटेगरी के 1,01,250 ओबीसी के 67500, ईडब्लूएस के 25,000 एससी के 37,500 एवं एसटी के 18750 स्टूडेंट्स शामिल हैं.


यह भी पढ़ें- Jharkhand Board Result 2024: इसी महीने जारी हो सकता है झारखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, नोट कर लें काम की वेबसाइट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI