Jharkhand Board Result 2024: इसी महीने जारी हो सकता है झारखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, नोट कर लें काम की वेबसाइट
ऐसा करने के लिए आपको झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – jac.jharkhand.gov.in. यहां से आप नतीजे भी देख सकते हैं और डिटेल भी पता कर सकते हैं.
जेएसी दसवीं और बारहवीं के नतीजे कब जारी होंगे इस बारे में बोर्ड ने अभी तक कोई अपडेट साझा नहीं किया है. बेहतर होगा कि ताजा जानकारियों के लिए आप ऊपर दी गई वेबसाइट विजिट करते रहें.
स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको जिन डिटेल्स की जरूरत पड़ेगी उन्हें तैयार रखें जैसे रोल कोड और एप्लीकेशन नंबर. इन्हें डालकर ही आप परिणाम देख पाएंगे.
बता दें कि झारखंड बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं 6 से 26 फरवरी 2024 के बीच आयोजित की गई थी. अब नतीजों के जारी होने का इंतजार है.
काउंसिल ने इस बारे में अभी कोई पक्की जानकारी नहीं दी है पर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिजल्ट अप्रैल महीने के अंत में या मई महीने की शुरुआत में घोषित किया जा सकता है.
वेबसाइट के अलावा नतीजे एसएमएस से भी चेक किए जा सकते हैं. इसके लिए फोन में टाइप करें JAC10 या JAC12 स्पेस दें अपना रोल नंबर लिखें और भेज दें 56263 पर.