Bihar Judicial Services Results: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 31वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगी परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के दौर में उपस्थित हुए थे, वे अब अपने नतीजे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर देख सकते हैं.


बीपीएससी के अनुसार साक्षात्कार के दौर के लिए 31वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में 693 उम्मीदवारों को योग्य घोषित किया गया था, जिसमें से 688 इसके लिए उपस्थित हुए थे. साक्षात्कार के दौर के बाद, लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के संयुक्त अंकों के आधार पर एक मेरिट सूची तैयार की गई थी. 408 उम्मीदवार मेरिट सूची में शामिल हुए. अब, आयोग द्वारा एक अंतिम मेरिट सूची तैयार की गई है. जिसमें 221 रिक्तियों में से 214 उम्मीदवारों का चयन आयोग द्वारा किया गया है.


आयोग ने कट ऑफ मार्क्स भी जारी कर दिए हैं. लिखित परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों की मार्कशीट आयोग की वेबसाइट पर मार्कशीट कॉलम के तहत प्रकाशित की जाएगी. उम्मीदवार अपनी पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि दर्ज करके मार्कशीट की जांच कर सकेंगे.


ये रही कट ऑफ



  • सामान्य : 536

  • सामान्य महिला : 456

  • ईडब्ल्यूएस : 499

  • ईडब्ल्यूएस महिला : 405

  • एससी : 403

  • एससी महिला : 356

  • एसटी : 434

  • ईबीसी : 447

  • ईबीसी महिला : 382

  • बीसी : 495


इस तरह चेक करें नतीजे



  • रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं

  • इसके बाद उम्मीदवार 31वीं न्यायिक सेवा परीक्षा के अंतिम परिणाम लिंक पर क्लिक करें

  • अब उम्मीदवार को रिजल्ट पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा

  • अब उम्मीदवार इसमें डाउनलोड कर लें

  • इसके बाद उम्मीदवार इसमें अपना नाम देखें अभ्यर्थी इसका प्रिंट आउट भी निकलवा सकते हैं


​SPUP Recruitment 2022: जूनियर वैज्ञानिक सहायक सहित 28 पद पर निकली भर्ती, ये करें अप्लाई


​​NCERT Recruitment 2022: एनसीईआरटी ने निकाली 292 पद पर वैकेंसी, 1 लाख 40 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI