​NCERT Jobs 2022: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती अभियान के द्वारा एसोसिएट प्रोफेसर सहित 292 पद पर भर्ती की जाएगी. इस अभियान के लिए भर्ती प्रक्रिया बीते दिनों शुरू की जा चुकी है. भर्ती के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट https://ncert.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार भर्ती के लिए 28 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं.

ये है रिक्ति विवरणइस भर्ती अभियान के जरिए प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, लाइब्रेरियन सहित 292 पद भर्ती की जाएगी.

आवश्यक शैक्षिक योग्यतानोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में पोस्ट-ग्रेजुएशन / पीएचडी डिग्री एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं व कार्य करने का अनुभव होना चाहिए.

वेतनमानइन पद पर चयनित अभ्यर्थियों को पदानुसार 57,700/ 1,31,400/1,44,200 रुपये प्रतिमाह देय होगा.

चयन का तरीकाशैक्षणिक योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. साक्षात्कार में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के मूल दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा. चयन से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए कृपया ऑफिशियल नोटिफिकेशन अवश्य देखें.

इतना देना होगा आवेदन शुल्कभर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. महिला आवेदकों और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी से संबंधित आवेदकों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. एक बार भुगतान किया गया शुल्क किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं किया जाएगा. शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड में किया जा सकता है.

आवेदन करने की अंतिम तिथिभर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र व इच्छुक अभ्यर्थी को आधिकारिक साइट ncert.nic.in पर जाकर 28 अक्टूबर 2022 तक आवेदन करना होगा.

​​C-DAC Recruitment 2022: C-DAC में निकली भर्ती, ये करें अप्लाई, 35 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी

​​BARC Recruitment 2022: भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र ने निकाली 78 पद पर वैकेंसी, यहां पढ़ें डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI