​SPUP Vacancy 2022: सरदार पटेल पुलिस, सुरक्षा और आपराधिक न्याय विश्वविद्यालय (SPUP) जोधपुर ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. जिसके अनुसार SPUP में कुल 28 पद पर भर्ती की जाएगी. इसके लिए उम्मीदवार 02 नवंबर 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट www.policeuniversity.ac.in पर जाना होगा.


ये है रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के जरिए वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक (एसएसए) के 3 पद और जूनियर वैज्ञानिक सहायक के 25 पद पर भर्ती की जाएगी.


आवश्यक योग्यता
अधिसूचना के अनुसार आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएससी / एमएससी / बीई / बीटेक / एमसीए डिग्री एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं होनी चाहिए.


आयु सीमा
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष व अधिकतम उम्र 40 वर्ष निर्धारित की गई है. उम्मीदवार की उम्र की गणना 01 जनवरी 2023 से की जाएगी. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी.


चयन का तरीका
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन प्रतियोगी परीक्षा / साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा. प्रतियोगी परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे, जिसके लिए 300 अंक निर्धारित हैं. परीक्षा में एप्टीट्यूड टेस्ट एवं प्रोफेशनल नॉलेज विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न के गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे.


आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करना होगा. उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 950 रुपये का भुगतान करना होगा.


आवेदन की अंतिम तारीख
भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक साइट www.policeuniversity.ac.in पर जाकर अंतिम तारीख 02 नवंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.


​​C-DAC Recruitment 2022: C-DAC में निकली भर्ती, ये करें अप्लाई, 35 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी


​​BARC Recruitment 2022: भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र ने निकाली 78 पद पर वैकेंसी, यहां पढ़ें डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI