NEET 2021 Exam Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा {NEET 2021 Exam -नीट 2021} के लिए परीक्षा की तारीख का एलान कर दिया गया है. एनटीए की परीक्षा पहले 12 मार्च को होनी थी. अब  NEET 2021 की परीक्षा 1 अगस्त 2021 दिन रविवार को आयोजित होगी. इससे संबंधित नोटिस एनटीए की ऑफिशयल वेबसाइट nta.ac.in पर जारी की गई है.


देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस  पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए होने वाली NEET 2021 {नीट-2021} परीक्षा 11 भाषों में आयोजित की जायेगी, नीट 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी.


जल्द शुरू होगी NEET 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया  


जो कैंडिडेट्स एमबीबीएस और बीडीएस में दाखिला लेना चाहते हैं उन्हें नीट 2021 परीक्षा के  लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा. एनटीए द्वारा रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जायेगी. NEET 2021 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने के बाद इच्छुक स्टूडेंट्स एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाकर प्रवेश परीक्षा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे.नीट 2021 के आवेदन फॉर्म और सूचना बुलेटिन NTA की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जल्द ही जारी की जायेगी.


एक बार आयोजित होती नीट 2021 परीक्षा


वहीं एनटीए ने  कहा कि नीट यूजी को इस वर्ष दो बार आयोजित नहीं किया जाएगा. परीक्षा एकबार ही होगी. इससे उन सभी अटकलों पर विराम लग गया जिसमें यह कहा जा रहा था कि नीट की परीक्षा भी दो बार आयोजित की जायेगी.




किये गए है ये बदलाव


इस बार नीट 2021 की परीक्षा कलम, पेपर और पेन के माध्यम से अर्थात ऑफलाइन मोड़ में आयोजित की जायेगी. परन्तु अगले साल से NEET की परीक्षा ऑनलाइन मोड़ में आयोजित की जायेगी. जो स्टूडेंट्स इस बार इंटरमीडिएट {12वीं} की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं वे भी इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगें.


ये स्टूडेंट्स ही कर सकेंगें आवेदन


नीट 2021 परीक्षा में वे स्टूडेंट्स ही शामिल हो सकेंगें जिनकी आयु 17 से 25 वर्ष के बीच होगी. इसके साथ ही फिजिक्स, केमेस्ट्री,बायोलॉजी और इंग्लिश के साथ 12वीं परीक्षा पास होंगें या फिर इस वर्ष बोर्ड की परीक्षा में एपीयर होंगें.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI