JEE Main 2021 Admit Card March Session: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने बीई और बीटेक में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली जेईई मेन 2021 {JEE Main 2021} के मार्च सत्र के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जो स्टूडेंट्स JEE Main 2021 परीक्षा के सेकेंड फेज के लिए अप्लाई किये हैं वे अपने एडमिट कार्ड एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.


विदित है कि JEE Main 2021 के दूसरे चरण की परीक्षा 15,16,17, 18 मार्च 2021 को देश के कई प्रमुख शहरों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जायेगी.


कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी के कारण एनटीए ने जेईई मेन 2021 {JEE Main 2021} परीक्षा के आगे के तीन चरणों के लिए परीक्षा केंद्र बढ़ाने का फैसला किया है. इसके तहत एनटीए ने देश में कारगिल लद्दाख और विदेश में क्वालालांपुर, मलेशिया, अबुजा , लागेस नाइजीरिया में भी परीक्षा केंद्र बढ़ाए हैं. 


JEE Main Admit Card 2021- डाउनलोड करने का Direct Link 


JEE Main Admit Card 2021: ऐसे करें डाउनलोड




  • परीक्षार्थी सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल nta.nic.in पर जाएं.

  • होमपेज पर Download JEE Mains Admit Card के लिंक पर क्लिक करें.

  • जो नया पेज खुलेगा उस पर स्टूडेंट्स अपना एप्लीकेशन नंबर व डेट ऑफ बर्थ डालकर सबमिट करें.

  • सबमिट करते ही JEE Mains Admit Card स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • परीक्षार्थी इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट ले लें.


JEE Mains 2021 फरवरी सेशन के नतीजे हुए जारी


नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने JEE Mains 2021 फरवरी सत्र के नतीजे सोमवार को जारी कर दिए हैं. इस परीक्षा में 6 स्टूडेंट्स को 100 एनटीए स्कोर प्राप्त हुए हैं, जिसमें दिल्ली के प्रवर कटारिया, रंजिम प्रबल दास और राजस्थान के साकेत झा शामिल हैं. एनटीए जेईई मेन 2021 फरवरी सेशन में कुल 41 छात्रों ने परीक्षा को टॉप किया है. फरवरी सत्र की परीक्षा 23 फरवरी से 26 फरवरी 2021 के बीच आयोजित की गई थी. इस सेशन की परीक्षा में करीब 6.5 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI