हर साल विज्ञान से होने वाले लाभों के प्रति समाज में जागरूकता लाने और वैज्ञानिक सोच पैदा करने के उद्देश्य से 28 फरवरी को भारत में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (National Science Day) मनाया जाता है. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस, राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Science and Technology) के तत्वावधान में हर वर्ष मनाया जाता है.


रमन प्रभाव की खोज के कारण ही राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है. इस खोज की घोषणा 28 फरवरी 1928 में भारतीय वैज्ञानिक सर चंद्रशेखर वेंकट रमन (सर चंद्रशेखर वेंकटरमन) की थी. इस खोज के लिए सर चंद्रशेखर वेंकटरमन को 1930 में नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाने का उद्देश्य विद्यार्थियों की विज्ञान के प्रति आकर्षित करना होता है. साथ ही विज्ञान को जनसाधारण तक उपलब्ध कराना होता है. हम सब जानते है की आज की तारीख में हो रहे विकास, विज्ञान के कारण ही संभव हो पाते है. विज्ञान के माध्यम से नागरिक तकनीक और ऊंचाइयों को हासिल कर सकते है. इस दिन पूरे भारत में वैज्ञानिक सोच का प्रसार करना होता है, साथ ही विज्ञान से होने वाले लाभों के प्रति समाज में जागरूकता लाना और लोगों में वैज्ञानिक सोच  को पैदा करना होता है.


राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के दिन सभी विज्ञान संस्थानों जैसे प्रयोगशालाओं, एकेडमी, स्कूल, कॉलेज आदि में वैज्ञानिक गतिविधियों से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. विज्ञान के क्षेत्र में योगदान देने वाले व्यक्तियों को राष्ट्रीय व दूसरे पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता है और विज्ञान की लोकप्रियता को बढ़ाने के लिए विशेष पुरस्कार भी दिए जाते है.


​UPSC इंटरव्यू क्वेश्चन: इंसान के शरीर का कौन सा अंग हर दो महीने में बदलता रहता है?


​क्या आप भी करना चाहते हैं ​​SSC CGL की तैयारी लेकिन नहीं जानते हैं तरीका, तो पढ़िए ये खबर


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI