अगर आप भी एसएससी सीजीएल की परीक्षा (SSC CGL Exam) पास करना चाहते हैं और बेहतर तरीके से तैयारी कैसे करें ये जानना चाहते है तो इस खबर को ध्यान से पढ़े, आपको काफी जानकारी मिलेगी. एसएससी सीजीएल की परीक्षा 4 स्तर पर आयोजित की जाती है. पहले दो स्तर की परीक्षाएं कंप्यूटर आधारित वस्तुनिष्ठ परीक्षाएं (Objective Test) होती हैं, इसकी तीसरी परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी (English & Hindi) दोनों माध्यम में आयोजित की जाने वाली वर्णात्मक परीक्षा होती है. जिसे लिखित माध्यम से आयोजित की जाती है, वहीं चौथी परीक्षा डीईएसटी और सीपीटी की होती है. अभ्यर्थियों को परीक्षा में पहेलियां, आकृति-आधारित प्रश्न, कोडिंग-डिकोडिंग, श्रृंखला आदि के प्रश्न देखने को मिलते है, इसलिए सलाह ये दी जाती है कि अभ्यर्थी इनकी विशेष रूप से तैयारी करें जिससे वे अच्छा स्कोर (Score) कर सकें.


नियमित अभ्यास से अभ्यर्थी ​​SSC CGL की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है. साथ ही परीक्षा के नॉन वर्बल रीजनिंग विषय में अभ्यर्थियों को इमेज असेंबलिंग, फिगर-काउंटिंग आदि प्रश्न देखने को मिलते हैं, इन प्रश्नों के अभ्यर्थियों को अनदेखा नहीं करना चाहिए व इन प्रश्नों पर भी ध्यान देते हुए परीक्षा देनी चाहिए. परीक्षा की तैयारी करने के लिए अभ्यर्थियों को 20 मिनट में कम से कम 15 प्रश्नों के उत्तर देने का प्रयास करना चाहिए. इस खंड को पूरा करने के लिए अभ्यर्थी को 20 मिनट से अधिक का समय नहीं देना चाहिए.


अगर आप इन परीक्षाओं की तैयारी कोचिंग संस्थान (Coaching Institutions) की मदद से कर रहे थे तो आपको अपना शेड्यूल उसी हिसाब से तैयार करना चाहिए और खुद के अध्यन की योजना तैयार करनी चाहिए और अगर आप घर पर रहकर ही एसएससी सीजीएल की परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो ऑनलाइन मध्यम से ग्रुप डिस्कशन में भाग ले सकते हैं इससे अभ्यर्थियों की विषयों के प्रति जानकारी बढ़ेगी और उनकी सिद्धांत की शंकाए भी दूर होंगी. साथ ही काफी वेबसाइट्स अभ्यर्थियों को फ्री ऑनलाइन क्लास भी देती है. एसएससी सीजीएल (SSC CGL) की तैयारी के लिए तो आप भी उनमें दाखिला ले सकते हैं.


बिना तनाव करें तैयारी
इन परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए छात्र सॉल्व पेपर्स और मॉक टेस्ट (Mock Test) की सहायता ले सकते है जिनसे तैयारी करने में मदद मिलेगी और अभ्यर्थी अपनी क्षमता को पहचान सकेंगे. इस परीक्षा को देने के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन मीडियम यानी कंप्यूटर मध्यम से परीक्षा देने की जानकारी होनी चाहिए. अक्सर करके ये देखा जाता है की अभ्यर्थी इन परीक्षाओं की तैयारी करते हुए काफी स्ट्रेस में आ जाते है और तनाव और चिंता में रहने लगते है. माना की इन परीक्षाओं की तैयारी करना व ये परीक्षाएं देना आसान नहीं है लेकिन फिर भी कड़ी मेहनत से लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है. तो अभ्यर्थी (Applicant) बिना तनाव के तैयारी करे और कम से कम तीन महीने पहले पाठयक्रम को खत्म कर लें. फिर बाकी का समय छात्र निरंतर अभ्यास और रिवीजन (Practice & Revision) को दें.


​​​​कोचिंग की फीस भरने में ​है ​समस्या तो ऐसे करें किसी भी परीक्षा की तैयारी


​घर पर बैठे-बैठे ऐसे करें यूपीएससी परीक्षा की तैयारी, इन पुस्तकों की लें मदद


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI