विद्या सहकारी बैंक लिमिटेड ने क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. फिलहाल आवेदन प्रक्रिया जारी है. उम्मीदवार ध्यान दें कि एप्लीकेशन फॉर्म भरकर जमा करने की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर है. इच्छुक उम्मीदवार वैकुंठ मेहता राष्ट्रीय सहकारी प्रबंधन संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट vamnicom.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए बैंक में क्लर्क के 25 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी.


एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया


आयु सीमा- उम्मीदवार की आयु 21 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं विद्या सहकारी बैंक में कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर कार्यरत कर्मचारियों के लिए आयु सीमा 21 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है.


एजुकेशनल क्वालिफिकेशन- इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से किसी भी फील्ड में ग्रेजुएट होना चाहिए और कंप्यूटर ऑपरेट करने की नॉलेज भी होनी चाहिए.


आवेदन शुल्क- उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपये  का भुगतान करना होगा.


विद्या सहकारी बैंक भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें



  • सबसे पहले वैकुंठ मेहता राष्ट्रीय सहकारी प्रबंधन संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट vamnicom.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर 'रोजगार टैब' पर क्लिक करें

  • अब एक्सटर्नल लिंक पर क्लिक करें.

  • खुद को रजिस्टर्ड करें

  • जनरेटेड रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का यूज करके दोबारा लॉगिन करें

  • आवेदन पत्र भरें और शुल्क का भुगतान करें

  • भविष्य के संदर्भ के लिए उसी की हार्ड कॉपी अपने पास रखें


नोट- उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ज्यादा जानकारी और लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें. 


ये भी पढ़ें


NEET UG 2021: फेज 2 रजिस्ट्रेशन शुरू, 10 अक्टूबर तक खुलेगी आवेदन विंडो


HP Constable Recruitment: हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल के पदों पर बंपर वैकेंसी, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI