Chhattisgarh Police SI Recruitment 2021: पुलिस भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए बेहतरीन खबर है. छत्तीसगढ़ पुलिस ने सब-इंस्पेक्टर और दूसरे पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य कैंडिडेट्स जो इन पदों (Chhattisgarh Police SI Recruitment 2021) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 1 अक्टूबर से शुरू हो गई है और इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर, 2021 है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 975 सूबेदार, सब-इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर पदों को भरा जाएगा.

महत्वपूर्ण तिथि:   ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 1 अक्टूबर, 2021 को सुबह 10:30 बजेऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 31 अक्टूबर, 2021, शाम 5:30 बजे

वैकेंसी का डिटेलसामान्य- 405एससी- 115एसटी- 318ईडब्ल्यूएस-137

जरूरी योग्यताउम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए.

आयु सीमाइस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से 34 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी.

आवेदन शुल्कसामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 400 रुपये और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये का भुगतान करना होगा.

चयन प्रक्रिया उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स, मेन्स, फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट और इंटरव्यू राउंड में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें.

HP Constable Recruitment: हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल के पदों पर बंपर वैकेंसी, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन

UMC Recruitment 2021: स्टाफ नर्स और एएनएम सहित कई पदों पर भर्तियां, सीधे इंटरव्यू से होगा चयन

APPSC Direct Recruitment 2021: आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग ने रिपोर्टर, अधिकारी और प्रोफेसर के पदों पर निकली वैकेंसी, जानें पूरी डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI