UP India Post Recruitment 2021: नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए भारतीय डाक में सरकारी नौकरी करने का बेहतरीन मौका है. भारतीय डाक (India Post) यूपी में बंपर भर्ती करने जा रहा है. ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के 4000 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकली है. इन भर्तियों के लिए न तो कोई परीक्षा होगी, न ही इंटरव्यू. आवेदन ऑनलाइन मोड पर करना है. हाई स्कूल (High School) पास कर चुके युवा इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन मेरिट (Merit) के आधार पर किया जाएगा. उत्तर प्रदेश में ग्रामीण डाक सेवक के 4264 पदों पर वैकेंसी निकली है.


भर्ती से संबंधित तारीखें
नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 23 अगस्त 2021 को शुरू हुई थी. इच्छुक कैंडिडेट्स 22 सितंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. एप्लीकेशन फीस जमा करने की अंतिम तारीख भी 22 सितंबर निर्धारित की गई है.


जरूरी योग्यता और आयु सीमा
ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाईस्कूल पास होने चाहिए. लेकिन उनके पास हाईस्कूल में अंग्रेजी और गणित विषय होने चाहिए. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए.


आवेदन शुल्क
जनरल और ओबीसी कैटेगरी के आवेदकों को 100 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. एससी, एसटी, दिव्यांग और सभी कैटेगरी के महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्क है. आवेदन शुल्क आप किसी भी पोस्ट ऑफिस में ई-चालान के जरिए जमा कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


SIB PO Recruitment 2021: साउथ इंडियन बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर निकली भर्तियां, यहां जानें डिटेल


 SBI Pharmacist Admit Card 2021: एसबीआई ने फार्मासिस्ट भर्ती की प्री परीक्षा के एडमिट कार्ड किए जारी, ऐसे करें डाउनलोड


 



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI