SBI Pharmacist Admit Card 2021: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने पिछले दिनों फार्मासिस्ट (Pharmacist) के पदों पर निकाली गई भर्ती की प्री-परीक्षा के एडमिट कार्ड (Admit Card) जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) किया था, वे एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एसबीआई के मुताबिक फार्मासिस्ट के इन पदों पर क्लेरिकल कैडर के तहत भर्तियां की जाएंगी. 


इस भर्ती की प्री परीक्षा (Preliminary Exam) का आयोजन 13 सितंबर 2021 को देश के विभिन्न शहरों में किया जाएगा. इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को मेंस परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. दोनों परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को यह नौकरी मिल जाएगी. एसबीआई के मुताबिक परीक्षा के दौरान कोरोना महामारी की प्रोटोकॉल्स का सख्ती से पालन किया जाएगा. 


ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
1. सबसे पहले आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाना होगा. 


2. यहां उन्हें होम पेज पर Careers के विकल्प पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक मिल जाएगा. 


3. इस लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नई विंडो खुल जाएगी जिसमें आपको रजिस्ट्रेशन नंबर/एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि, कैप्चा कोड व अन्य जरूरी विवरण दर्ज करना होगा. 


4. इस जानकारी को भरने के बाद जैसे ही आप लॉगइन पर क्लिक करेंगे, आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड आ जाएगा. सबसे पहले आप इसे डाउनलोड कर लें. 


5. सभी उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद इसका एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें. इसे आपको परीक्षा केंद्र पर ले जाना होगा.


इन बातों का रखें ध्यान
आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उस पर दिए गए दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह पढ़ लें. इसमें आपको परीक्षा की तिथि, परीक्षा केंद्र के साथ वहां ले जाने वाले जरूरी दस्तावेजों के बारे में जानकारी मिल जाएगी. अगर आपने कोविड-19 वैक्सीन लगवा ली है, तो उसका सर्टिफिकेट भी अपने साथ ले जाएं. परीक्षा केंद्र पर मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. 


यह भी पढ़ेंः DUET 2021: दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2021 की तारीखें घोषित, यहां चेक करें पूरा शेड्यूल


UGC NET 2021: यूजीसी नेट परीक्षा की तारीख में हुआ बदलाव, यहां चेक करें रिवाइज्ड शेड्यूल



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI