बैंक में नौकरी करने की चाहत रखते हैं तो आपके लिए बेहद जरूरी खबर है. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) की ओर से विभिन्न डिपार्टमेंट्स में स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के पदों पर भर्ती निकाली है. जिनके लिए उम्मीदवार जल्द आवेदन कर लें. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 फरवरी 2024 है. आखिरी डेट निकलने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन करने का अवसर नहीं मिलेगा.


ये है रिक्ति विवरण


इस भर्ती अभियान के जरिए बैंक में 606 पदों को भरा जाएगा. अभियान के तहत स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती होगी. अभियान के जरिए मैनेजर क्रेडिट के 371 पद, असिस्टेंट मैनेजर फॉरेक्स के 73 पद, असिस्टेंट मैनेजर टेक्निकल ऑफिसर के 30 पद, मैनेजर रिस्क के 27 पद, मैनेजर लॉ के 25 पद और सीनियर मैनेजर रिस्क के 20 पद तय किए गए हैं.


ऐसे होगा चयन


उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा, एक समूह चर्चा, आवेदन स्क्रीनिंग/ साक्षात्कार के जरिए होगा.


इतना देना होगा आवेदन शुल्क


इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अभियान के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये का शुल्क तय किया गया है. जबकि रिजर्व्ड कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 175 रुपये रखा गया है. अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में कर सकते हैं.


कैसे करें रजिस्ट्रेशन



  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट unionbankofindia.co.in पर जाएं

  • स्टेप 2: अब उम्मीदवार होमपेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें

  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार सम्बंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 4: अब उम्मीदवार खुद को रजिस्टर करें और आवेदन पत्र भरें.

  • स्टेप 5: उम्मीदवार सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.

  • स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • स्टेप 7: अब उम्मीदवार फॉर्म सबमिट कर दें.

  • स्टेप 8: इसके बाद अभ्यर्थी आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें.

  • स्टेप 9: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल लें.


यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन


यह भी पढ़ें- एमपी के 8वीं पास लड़के का कमाल, बना दिया दृष्टिहीनों के लिए ‘स्मार्ट चश्मा’, खतरे को लेकर करेगा सावधान


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI