UCO Bank SO Recruitment 2020: यूको बैंक {UCO Bank} ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) कैडर स्केल- I और स्केल- II के पद के लिए कुल 91 रिक्तियों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया www.ucobank.com पर 27 अक्टूबर से शुरू होगी. जो कैंडिडेट्स इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते वे हैं ऑनलाइन एप्लीकेशन अप्लाई कर सकते है. ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करने और फीस का भुगतान करने की अंतिम तिथि 17 नवंबर 2020 है. इन पदों के लिए प्रीलिम्स परीक्षा की संभावित तिथि दिसंबर 2020/ जनवरी 2021 है. प्रीलिम्स परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी.


यूको बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2020: महत्त्वपूर्ण  तिथियां




  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि - 27 अक्टूबर 2020

  • ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करने की अंतिम तिथि- 17 नवंबर 2020

  • फीस भुगतान करने की अंतिम तिथि - 17 नवंबर 2020

  • ऑनलाइन परीक्षा की तिथि - दिसंबर 2020 या जनवरी 2020


पदों का विवरण




  1. सिक्योरिटी ऑफिसर

  2. इंजीनियर {सिविल इलेक्ट्रिकल, आर्किटेक्ट}

  3. इकोनोमिस्ट

  4. सांखियकी विद

  5. आईटी ऑफिसर

  6. चार्टेड एकाउंटेंसस


पात्रता मापदंड


अलग पदों के लिए अलग –अलग योग्यताएं तय की गई हैं. कैंडिडेट्स इसके लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें. हर पद के लिए आयु सीमा को भी अलग – अलग रखा गया है. इसके लिए कैंडिडेट्स को नोटिफिकेशन चेक करना चाहिए.


ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें.


यूको बैंक भर्ती 2020: वेतनमान




  • जेएमजीएसI कैडर केलिए - 23700 -980/7 -30560 -1145/2-32850-1310/7- 42020 रुपये

  • एमएमजीसी - II कैडर के लिए -31705 -1145/1 - 32850 -1310/10 - 45950 रुपये


यूको बैंक भर्ती 2020: आवेदन फीस




  1. सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए - 1180 रुपये

  2. एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग के कैंडिडेटस के लिए - 118 रुपये


चयन प्रक्रिया:


यूको बैंक के इन पदों के लिए कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. कैंडिडेट्स के चयन की फाइनल लिस्ट इंटरव्यू के आधार पर तैयार की जायेगी.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI