UBI Recruitment 2021: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से अच्छी खबर है. यूनियन बैंक ने सीनियर मैनेजर, मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर समेत 347 पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 3 सितंबर 2021 हैं.


खास बात यह है कि यूनियन बैंक ने इस भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया है. इस भर्ती की कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा (CBT) 9 अक्टूबर 2021 को देशभर के विभिन्न शहरों में आयोजित की जाएगी. जो लोग इस परीक्षा को पास कर मेरिट लिस्ट में जगह बनाएंगे, उन्हें आगामी प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा. 


भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां
नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन 12 अगस्त 2021 से शुरू हुए थे. आवेदन की आखिरी तारीख 3 सितंबर 2021 है. आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 3 सितंबर है. यूनियन बैंक के मुताबिक इस भर्ती की कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा का 9 अक्टूबर 2021 को होगी.  


शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
कुछ पदों पर 60% अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार, कुछ पदों पर मास्टर डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार और कुछ पदों पर संबंधित ट्रेड में बीटेक की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. उम्र सीमा की बात करें तो कुछ पदों पर 20 से 30 साल, कुछ पदों पर 25 से 35 साल और कुछ पदों पर 30 से 40 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. जरूरी योग्यता और उम्र सीमा के बारे में अधिक जानकारी इस भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन में मिल जाएगी. 


आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये है. अन्य सभी कैटेगरी के आवेदकों के लिए आवेदन निशुल्क है. आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा किया जा सकता है.


ऐसे कर सकते हैं आवेदन 
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट www.unionbankofindia.co.in पर जाएं. यहां आप होम पेज पर करियर वाले सेक्शन में जाएं. इस सेक्शन में आपको इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन मिल जाएगा. इसमें आपको जरूरी दस्तावेज और एप्लीकेशन फॉर्म का लिंक मिल जाएगा.


यह भी पढ़ेंः Rajasthan RVUNL Admit Card 2021: राजस्थान राज्य विद्युत निगम ने 1075 पदों पर होने वाली भर्ती के एडमिट कार्ड किए जारी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI