बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने ऑडिटर (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा 2020 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. रजिस्टर्ड उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनोलड कर सकते हैं. BPSC ऑडिटर परीक्षा 2020, रविवार 29 अगस्त को दोपहर 12 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक आयोजित किया जाएगा. परीक्षा पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और गया जिला मुख्यालय के केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.


प्री एग्जाम पास करने वाले उम्मीदवार मेन और इंटरव्यू राउंड में होंगे शामिल


बता दें कि ऑडिटर पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू राउंड के आधार पर किया जाएगा. वे उम्मीदवार जो प्रीलिमनरी परीक्षा क्वालिफाई करेंगे, वे मेन और इंटरव्यू राउंड के लिए एलिजिबल होंगे.


373 पदों पर भर्ती के लिए चलाया जा रहा है रिक्रूटमेंट ड्राइव


BPSC ऑडिटर प्रारंभिक परीक्षा में जनरल स्टडी के प्रश्न शामिल होंगे. परीक्षा 2 घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी और अंकों की संख्या 150 होगी. गौरतलब है कि ये रिक्रूटमेंट ड्राइव 373 पदों पर भर्ती के लिए चलाया जा रहा है. ऑनलाइन आवेदन पिछले साल अक्टूबर और नवंबर में मांगे गए थे.


BPSC ऑडिटर परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें ?



  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाएं.

  • लॉग इन करने के लिए यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करें.

  • एडमिट कार्ड बटन पर क्लिक करें.

  • बीपीएससी ऑडिटर एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट लेकर रख लें.


उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नोटिस में दिए गए एडमिट कार्ड के निर्देशों को जरूर पढ़ें और उन्हें फॉलो भी करें.


ये भी पढ़ें


GSEB HSC Result 2021: गुजरात बोर्ड की 12वीं कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम रिपीटर परीक्षा का परिणाम जारी, ऐसे करें चेक


TS LAWCET 2021: आज से तेलंगाना स्टेट लॉ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट शुरू, ये है एग्जाम डे की गाइडलाइन्स  


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI