Rajasthan RVUNL Admit Card 2021: राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड ने पर्सनल ऑफिसर, असिस्टेंट इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर और अकाउंट ऑफिसर समेत 1075 पदों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, वह निगम की वेबसाइट https://energy.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 


निगम के मुताबिक इस भर्ती परीक्षा का आयोजन देश भर के विभिन्न शहरों में 4 सितंबर से 12 सितंबर तक किया जाएगा. इन पदों के लिए 24 फरवरी 2021 से 21 जून 2021 तक आवेदन की प्रक्रिया चली थी. जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में सफल होकर मेरिट लिस्ट में जगह बनाएंगे उनका सिलेक्शन कर लिया जाएगा. 


ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
1. जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए आवेदन किया है, उन्हें सबसे पहले राजस्थान राज्य विद्युत निगम की आधिकारिक वेबसाइट https://energy.rajasthan.gov.in पर जाना होगा. 


2. आपको वेबसाइट के होम पेज पर दाएं तरफ Menu का विकल्प दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना होगा. इस पर क्लिक करते ही आपके सामने कई ऑप्शन आ जाएंगे.


3. इनमें से आपको Careers के विकल्प पर क्लिक करना होगा. जब आप इस पर क्लिक करेंगे, तो आपके सामने इन भर्तियों से संबंधित लिंक दिखाई देंगे. 


4. इनमें से आपने जिस पद के लिए भी अप्लाई किया है उसके एडमिट कार्ड/कॉल लेटर डाउनलोड करने वाले लिंक पर क्लिक करें. 


5. अब आपके सामने एक नई विंडो खुल जाएगी जिसमें आपको रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद Log in पर क्लिक करना होगा.


6. ऐसा करते ही आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड आ जाएगा जिससे आप आसानी से पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं. 


7. सभी उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसका एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रखने और उस पर दिए गए दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह पढ़ लें. इसमें आपको एग्जाम सेंटर पर ले जाने वाले जरूरी दस्तावेजों के बारे में जानकारी मिल जाएगी.


यह भी पढ़ेंः TS EAMCET 2021: 'टीएस EAMCET 2021 परिणाम की तारीख घोषित, 25 अगस्त को आएगा रिजल्ट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI