भारतीय स्टेट बैंक ने क्लर्क मेन एग्जाम 2021 को अगली सूचना तक के लिए स्थगित कर दिया है. SBI क्लर्क मुख्य परीक्षा 31 जुलाई, 2021 को आयोजित होने वाली थी. बैंक ने अभी तक परीक्षा की नई तारीखों को घोषणा नहीं की है. उम्मीदवार ज्यादा जानकारी के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑफशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.


SBI प्रीलिम्स परीक्षा 10 जुलाई से 31 जुलाई तक की गई थी आयोजित


SBI क्लर्क (जूनियर एसोसिएट) प्रीलिम्स परीक्षा 10 जुलाई से 13 जुलाई तक देश के विभिन्न शहरों में आयोजित की गई थी. प्रीलिम्स स्टेज का परिणाम जल्द ही घोषित होने की उम्मीद है. मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए, उम्मीदवारों को प्रीलिम्स एग्जाम क्वालिफाई करना जरूरी है.


5000 से ज्यादा जूनियर एसोसिएट्स के पदों पर होनी है भर्ती


एसबीआई क्लर्क परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 अप्रैल से शुरू हुई थी. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए 5000 से अधिक जूनियर एसोसिएट्स की भर्ती की जाएगी. मेरिट लिस्ट में जगह बनाने के लिए उम्मीदवारों को सभी तीन चरणों (प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार) को क्वालिफाई करना होगा. सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को देश भर में बैंक की विभिन्न शाखाओं में नियुक्ति दी जाएगी.


SBI क्लर्क मेन परीक्षा पैटर्न


SBI क्लर्क मेन परीक्षा में 190 मल्टीपल च्वाइस के प्रश्न होते हैं. उम्मीदवारों को दो घंटे चालीस मिनट की निर्धारित समय सीमा के भीतर सवालों के जवाब देने होते हैं. प्रश्न जनरल / फाइनेंशियल अवेयरनेस सामान्य अंग्रेजी, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रीजनिंग एबिलिटी के साथ-साथ कंप्यूटर एप्टीट्यूड सेक्शन से पूछे जाते हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नई परीक्षा तिथियों के बारे में अधिक जानकारी के लिए रेग्यूरल आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.


ये भी पढ़ें


CBSE Board Results 2021: जानिए कब तक आ सकते हैं सीबीएसई बोर्ड के 10वीं-12वीं के नतीज


भारतीय IT सेक्टर एक लाख 50 हजार फ्रेश ग्रेजुएट्स की करेगा हायरिंग, जानिए बड़ी खबर


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI