सीबीएसई के लाखों छात्रों को 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित किए जाने का इंतजार है. वहीं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा 20 जुलाई 2021 यानी आज कक्षा 10 के परिणाम घोषित किए जाने की संभावना नहीं है लेकिन रिजल्ट इस हफ्ते कभी भी जारी किए जा सकते हैं.

सीबीएसई ने पहले कहा था कि 10वीं के नतीजे जुलाई के तीसरे हफ्ते और 12वीं के नतीजे जुलाई के अंत तक घोषित किए जाएंगे. हालांकि, हाल ही में बोर्ड द्वारा जारी किए गए एक बयान के अनुसार 10वीं और 12वीं के परिणाम की तारीखें अभी तय नहीं की गई हैं और एक बार निर्णय लेने के बाद इसकी घोषणा की जाएगी. एक बार रिजल्ट जारी किए जाने के बाद, छात्र अपनी कक्षा 10 की मार्कशीट आधिकारिक वेबसाइटों cbseresults.nic.in, cbse.nic.in, cbse.gov.in और डिजिलॉकर वेबसाइट और ऐप के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे.

स्टूडेंट्स डिजिलॉकर ऐप पर चेक कर पाएंगे रिजल्ट

देश भर में 21.5 लाख से अधिक छात्र सीबीएसई कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा 2021 के परिणाम की घोषणा किए जाने का इंतजार कर रहे हैं.वहीं सीबीएसई द्वारा रिजल्ट ऑनलाइन cbseresults.nic.in पर जारी किए जाने के साथ ही डिजिलॉकर पर छात्रों की मार्कशीट भी शेयर की जाएगी. डिजिलॉकर ऐप के जरिए अपना रिजल्ट एक्सेस करने के लिए छात्रों को सीबीएसई रोल नंबर की भी जरूरत नहीं है. इसके लिए स्टूडेंट्स अपने आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर का यूज कर सकते हैं.

सीबीएसई ऑप्शन परीक्षा 2021

सीबीएसई कक्षा 12 के उन छात्रों के लिए ऑप्शनल परीक्षा आयोजित करेगा जो मूल्यांकन मानदंडों द्वारा प्राप्त परिणामों से संतुष्ट नहीं होंगे. शिक्षा बोर्ड ने 15 अगस्त से 15 सितंबर के बीच ऑप्शनल एग्जाम की तारीखें भी निर्धारित की हैं. सीबीएसई कक्षा 12 के परिणाम घोषित होने के बाद वैकल्पिक परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आवेदन विंडो खोलेगा.

CBSE परिणाम 2021 IVRS, SMS से भी चेक कर सकेंगे

सीबीएसई कक्षा 10, 12 के परिणाम आईवीआरएस और एसएमएस के माध्यम से भी उपलब्ध हैं. सीबीएसई द्वारा बोर्ड के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबरों पर परिणाम भेजे जाएंगे. उम्मीदवार अपना परिणाम जानने के लिए बोर्ड द्वारा दिए गए नंबरों पर भी कॉल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें

Maharashtra FYJC CET 2021: 11वीं क्लास में एडमिशन के लिए आज जारी हो सकते हैं फॉर्म, 21 अगस्त को है FYJC CET 2021

KEAM 2021: केरल इंजीनियरिंग आर्किटेक्चर मेडिकल एडमिट कार्ड 2021 जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI