OSSSC Jobs 2024: नौकरी की तलाश में जुटे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. ओडिशा अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग (OSSSC) की तरफ से सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के पद पर भर्ती के लिए नई तारीखों का एलान किया गया है. राज्य में शिक्षक भर्ती 2024 के लिए आवेदन अब 12 जून से शुरू हो जाएंगे. रजिस्ट्रेशन की डेट 7 जुलाई तक बढ़ा दी गई है. इससे पहले रजिस्ट्रेशन विंडो 1 अप्रैल से 25 अप्रैल तक चलने वाली थी. पात्र और इच्छुक आवेदक आधिकारिक वेबसाइट osssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए वह यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.


आयोग ने OSSSC शिक्षक भर्ती परीक्षा 2024 के लिए आवेदन पत्र जमा करने की समय सीमा भी बदली है. अब उम्मीदवार 12 जून से लेकर 12 जुलाई के बीच OSSSC प्रशिक्षक आवेदन पत्र भर सकते हैं. पहले, आवेदन प्रक्रिया अवधि 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलती थी.  


ये है रिक्ति विवरण


ये भर्ती अभियान सरकारी स्कूलों में TGT (कला), TGT (विज्ञान-पीजीएम), TGT (विज्ञान-सीबीजेड), संस्कृत, हिंदी, शारीरिक शिक्षा, आदिवासी भाषा और सेवक, सेविका के कुल 2,629 जिला कैडर शिक्षक पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है.


उम्र सीमा


आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से लेकर 38 साल के बीच होनी चाहिए. जबकि अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) जैसे आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार छूट मिलेगी. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.


कैसे अप्लाई करें



  • स्टेप 1: सबसे पहले ओडिशा अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट osssc.gov.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर "ऑनलाइन आवेदन करें" टैब पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: अब अभ्यर्थी लिंक सक्रिय हो जाने के बाद, OSSSC टीजीटी भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के लिए अधिसूचना पर क्लिक करें.

  • स्टेप 4: फिर उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भरें.

  • स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार सभी दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें.

  • स्टेप 6: फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र सबमिट करें.

  • स्टेप 7: इसके बाद अभ्यर्थी फॉर्म को डाउनलोड करें.

  • स्टेप 8: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.


यह भी पढ़ें- Jobs 2024: लाखों में सैलरी पानी है तो तुरंत करें इस भर्ती के लिए अप्लाई, लास्ट डेट करीब


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI