OSSC CHSL Recruitment 2024: ओडिशा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने ग्रुप सी और बी पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. ये वैकेंसी ओएसएसएससी सीएचएसएल 2024 के अंतर्गत निकली हैं. रजिस्ट्रेशन लिंक 25 अप्रैल से खोल दिया गया है. योग्य और इच्छुक हों तो अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें. इन भर्तियों से जुड़े जरूरी डिटेल हम यहां साझा कर रहे हैं. इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. इसके लिए ossc.gov.in पर जाएं. भर्तियों का डिटेल भी यहीं से पता कर सकते हैं.


भरे जाएंगे इतने पद


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 673 पदों पर कैंडिडेट्स की भर्ती होगी. ये पद आर्युवेदिक असिस्टेंट, होम्योपेथिक असिस्टेंट, यूनानी असिस्टेंट, जूनियर फिशरीज टेक्निकल असिस्टेंट, केयरटेकर और अमीन के हैं. और विस्तार से जानने के लिए ऊपर बतायी गई वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.


ये है लास्ट डेट


इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक खोल दिया गया है. आवेदन करने की लास्ट डेट 24 मई 2024 है. फॉर्म एडिट करने की लास्ट डेट 29 मई 2024 है. ये भर्ती कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन 2024 के माध्यम से भरी जाएंगी. ये गवर्नमेंट के विभिन्न विभागों के लिए हैं.


कौन कर सकता है अप्लाई


इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने संबंधित विषय में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास की हो. कुछ पदों के लिए पात्रता और भी है, इसकी जानकारी नोटिस से पायी जा सकती है. एज लिमिट 18 से 38 साल रखी गई है.


सेलेक्शन कैसे होगा


इन पदों पर सेलेक्शन के लिए कई चरण की परीक्षा देनी होगी. जैसे प्री, मेन्स, इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन. पहला चरण पास करने वाले ही दूसरे चरण में जाएंगे. सभी चरण पास करने वाले कैंडिडेट्स का चयन ही अंतिम होगा.


कितनी मिलेगी सैलरी


सैलरी पद के मुताबिक है और अलग-अलग है. बेहतर होगा इसका डिटेल वेबसाइट से देख लें. जैसे लेवल 3 के लिए 18 हजार रुपये से 56 हजार रुपये महीने तक सैलरी मिलेगी. लेवल 4 के लिए 19 हजार से 63 हजार, लेवल 5 के लिए 21 हजार से 69 हजार तक और लेवल 9 के लिए 35 हजार से 1 लाख 12 हजार रुपये तक सैलरी मिलेगी.


यह भी पढ़ें: हाईस्कूल और इंटर पास कर सकते हैं इन सरकारी नौकरियों के लिए अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI