MPPSC Recruitment 2022: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट में असिस्टेंट रजिस्ट्रार (Assistant Registrar) के पदों पर वैकेंसी निकाली है. जिसके लिए उसने अधिसूचना जारी की है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 अगस्त से शुरू होगी. उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए आधिकारिक साइट mppsc.mp.gov.in की मदद लेनी होगी. इन पदों के लिए उम्मीदवार 25 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे.
ये है रिक्ति विवरणइस भर्ती अभियान के द्वारा असिस्टेंट रजिस्ट्रार के 13 पदों को भरा जाएगा.
आवश्यक शैक्षणिक योग्यताइस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर (Post Graduate) होना जरूरी है. साथ ही उम्मीदवार के परीक्षा में 55 प्रतिशत अंक होने आवश्यक है.
आयु सीमाअधिसूचना के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 21 साल से 40 साल के मध्य होनी चाहिए.
ऐसे होगा चयनइस भर्ती अभियान के तहत हो रही भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा.
इस प्रकार करें आवेदन
- इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं.
- अब उम्मीदवार होमपेज पर दिए गए Apply Online के पर क्लिक करें.
- इसके बाद वह संबंधित पद के लिए आवेदन की प्रक्रिया को शुरू करें.
- अब उम्मीदवार आवश्यक विवरण दर्ज करें और दस्तावेज को अपलोड करें.
- इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें.
- अंत में उम्मीदवार फॉर्म को डाउनलोड कर उसकी हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
ये हैं जरूरी तारीखें
- आवेदन शुरू होने की तारीख - 6 अगस्त 2022.
- आवेदन की अंतिम तारीख - 25 अगस्त 2022.
- परीक्षा की तारीख - 25 सितंबर 2022.
UPSC Success Story: कभी बिहार से दिल्ली आकर बेचे थे अंडे, फिर कड़ी मेहनत कर पास की UPSC परीक्षा
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI