AAI Junior Executive Admit Card 2022: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के द्वारा जूनियर एग्जीक्यूटिव (Junior Executive) के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था, वह‌ आधिकारिक साइट aai.aero पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.


ये है रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के द्वारा जूनियर एग्जीक्यूटिव एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के 400 पदों पर भर्ती की जानी है. इस भर्ती अभियान के द्वारा जनरल केटेगरी के 163 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के 108 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 40 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के 59 पद और अनुसूचित जनजाति वर्ग के 30 पदों पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों से 15 जून से 14 जुलाई 2022 तक आवेदन मांगे गए थे.


कब होगी परीक्षा
इस भर्ती (AAI Bharti) के लिए परीक्षा का आयोजन 27 जुलाई 2022 को किया जाएगा. परीक्षा में इंग्लिश, जनरल इंटेलिजेंस, जनरल एप्टीट्यूड, जनरल नॉलेज, फिजिक्स और मैथमेटिक्स से 120 नंबर के 120 प्रश्न पूछे जाएंगे. जिन्हें हल करने के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा.


इस प्रकार डाउनलोड करें एडमिट कार्ड



  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट aai.aero पर जाएं.

  • इसके बाद वह होम पेज पर दिख रहे एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.

  • अब अभ्यर्थी के सामने एक नया पेज खुल जाएगा.

  • इस पेज पर उम्मीदवार यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें.

  • अंत में उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें.


​NEET 2022 Answer Key: एनटीए जल्द जारी करेगा नीट यूजी प्रवेश परीक्षा की आंसर की


​​JIPMER Jobs 2022: यहां निकली नर्सिंग ऑफिसर सहित कई पदों पर वैकेंसी, ग्रेजुएट जल्द करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI