Indian Merchant Navy Recruitment 2024 Registration Underway: इंडियन नेवी में नौकरी करना चाहते हैं तो इन बंपर भर्तियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ये वैकेंसी इंडियन मर्चेंट नेवी ने निकाली हैं और इनके तहत 4000 पदों पर कैंडिडेट्स की भर्ती होगी. रजिस्ट्रेशन 11 मार्च से हो रहे हैं और इस महीने की आखिरी तारीख तक अप्लाई किया जा सकता है. ये पद विभिन्न विभागों के लिए हैं और इनके लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है.


इस वेबसाइट से भरें फॉर्म


इंडियन मर्चेंट नेवी के इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा - sealanmaritime.in. इस वेबसाइट से आवेदन भी किया जा सकता है, इन भर्तियों का डिटेल भी पता किय जा सकता है और आगे के अपडे्टस की जानकारी भी पायी जा सकती है.


ये है लास्ट डेट


इंडियन नेवी के इन पदों पर आवेदन चल रहे हैं और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल 2024 है. इन वैकेंसी की खास बात ये है कि इनके लिए दसवीं-बारहवीं पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही उनके पास संबंधित विषय में आईटीआई डिप्लोमा भी होना चाहिए. एज लिमिट 17.5 से 27 साल है. बाकी एलिजबिलिटी से संबंधित दूसरे डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें.


वैकेंसी डिटेल


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 4000 पद भरे जाएंगे. इनका डिटेल इस प्रकार है.


डेक रेटिंग – 721 पद


इंजन रेटिंग – 236 पद


सीमेन – 1432 पद


इलेक्ट्रीशियन – 408 पद


वेल्डर/हेल्पर – 78 पद


मेस ब्वॉय – 922 पद


कुक – 203 पद.


कितना लगेगा शुल्क


इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 100 रुपये शुल्क देना होगा. बाकी आवेदन संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी विस्तार में पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.


सेलेक्शन परीक्षा के माध्यम से होगा जिसकी तारीख अभी जारी नहीं हुई है. संभवत: परीक्षा मई महीने के आखिरी हफ्ते में आयोजित होगी. बेहतर होगा इसका डिटेल जानने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें.


सैलरी कितनी मिलेगी


डेक रेटिंग की सैलरी – 50 हजार से 85 हजार रुपये महीना है, इंजन रेटिंग की 40 हजार से 60 हजार, सीमैन की 38 हजार से 55 हजार, इलेक्ट्रीशियन की 60 हजार से 90 हजार, वेल्डल की 50 से 85 हजार तक, मेस ब्वॉय की 40 से 60 हजार तक और कुक की भी 40 हजार से 60 हजार तक सैलरी है. 


यह भी पढ़ें: CUET UG 2024 के आवेदनों में सुधार करने का आखिरी मौका आज 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI