CUET UG 2024 Application Correction Window To Close Today: एनटीए आज यानी 7 अप्रैल 2024 दिन रविवार को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी 2024 के आवेदनों में सुधार के लिए करेक्शन विंडो बंद कर देगा. वे कैंडिडेट्स जो अपने एप्लीकेशन में किसी प्रकार का करेक्शन करना चाहते हैं, वे समय रहते ऐसा कर लें क्योंकि आज के बाद ये मौका फिर नहीं मिलेगा. करेक्शन आज रात 11.50 बजे तक किए जा सकते हैं लेकिन अंत समय तक का इंतजार न करें और पहले की ये प्रोसेस खत्म कर लें.


कल खुली थी विंडो


सीयूईटी यूजी के आवेदनों में सुधार के लिए दो दिन का मौका दिया गया है. एप्लीकेशन करेक्शन विंडो कल 6 अप्रैल को खुली थी और आज रात तक खुली रहेगी. ये काम केवल ऑनलाइन किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको सीयूईटी यूजी की आधिकारिक वेबसाइट - exams.nta.ac.in/CUET-UG पर जाना होगा. जिन्होंने आने वाले एग्जाम के लिए रजिस्टर कराया हो, वे फटाफट ये काम पूरा कर लें.


कौन सी फील्ड कर सकते हैं एडिट


इस सुविधा का लाभ उठाकर आप जो फील्ड एडिट कर सकते हैं, वे इस प्रकार हैं – कैंडिडेट का नाम, माता-पिता का नाम, फोटोग्राफ और सिग्नेचर (इमेज अपलोड), डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, कैटेगरी, एग्जाम सेंटर सिटी सेलेक्शन का चुनाव (अधिकतम चार च्वॉइस दे सकते हैं), डोमेन सब्जेक्ट्स.


इन आसान स्टेप्स से करें आवेदनों में सुधार



  • आवेदनों में सुधार करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी cuetug.ntaonline.in पर.

  • यहां अपने एकाउंट में लॉगिन करें और इसके लिए अपना एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड, सिक्योरिटी पिन वगैरह इस्तेमाल करें.

  • एक बार आवेदन खुल जाए तो उसे ठीक से चेक कर लें. अगर कहीं कोई सुधार करना हो तो वो कर लें और एक बार फिर इसे देख परख लें.

  • एक बार संतुष्ट हो जाएं तो सबमिट का बटन दबा दें. अब फॉर्म को डाउनलोड कर लें और कंफर्मेशन पेज को अपने पास संभालकर रख लें.


वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें: CUET PG 2024 की आंसर-की पर ऑब्जेक्शन करने की लास्ट डेट आज 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI