Indian Army SSC Tech Recruitment 2022: भारतीय सेना (Indian Army) ने शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) में भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती के लिए अविवाहित पुरुष और अविवाहित महिला इंजीनियरिंग स्नातक (Engineering Graduates) और भारतीय सशस्त्र बल रक्षा कर्मियों की विधवाऐं आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 24 अगस्त दोपहर 3:00 बजे तक है.
ये है रिक्ति विवरणइस भर्ती अभियान के द्वारा भारतीय सेना (Indian Army) में शॉर्ट सर्विस कमिशन (पुरुष) के 175 पद और शार्ट सर्विस कमीशन (महिला) के लिए 14 पदों पर भर्ती की जाएगी.
ये करें आवेदनइस भर्ती अभियान के लिए भारत के नागरिक, नेपाल के नागरिक, भारतीय मूल के व्यक्ति जो पाकिस्तान, बर्मा, श्रीलंका और पूर्वी अफ्रीकी देश केन्या, युगांडा, यूनाइटेड रिपब्लिक ऑफ तंजानिया, जाम्बिया, मलावी, ज़ैरे और इथियोपिया और वियतनाम से भारत में स्थायी रूप से बसने के इरादे से आए हैं आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमाउम्मीदवारों की आयु 01 अप्रैल 2023 को 20 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
चयन प्रक्रियाइन पदों पर भर्ती के लिए चयन एसएसबी इंटरव्यू (SSB Interview) और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन
- भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं
- अब ऑफिसर एंट्री अप्लाई/लॉगिन पर क्लिक करें और फिर पंजीकरण पर क्लिक करें.
- अब ऑनलाइन आवेदन करें पर क्लिक करें.
- इसके बाद शॉर्ट सर्विस कमीशन टेक्निकल कोर्स के सामने दिखाए गए लागू करें पर क्लिक करें.
- अब उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें और सबमिट करें.
- अंत में उम्मीदवार फॉर्म की हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
AIAPGET 2022: आयुष पीजी एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, यहां चेक करें डिटेल्स
IIM: मैनेजमेंट कॉलेजों में लड़कों से ज्यादा लड़कियां ले रहीं एडमिशन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI