Patna High Court Recruitment 2022: पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. इसके तहत हाई कोर्ट द्वारा लॉ असिस्टेंट के पदों पर भर्ती की जाएगी. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इन पदों के लिए 23 जून 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान द्वारा पटना हाई कोर्ट में लॉ असिस्टेंट के कुल 16 पदों को भरा जाएगा.


इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / कॉलेज से लॉ ग्रेजुएट / पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी आवश्यक है. इसके अलावा उम्मीदवार को 3 वर्ष/5 वर्षीय लॉ की पढ़ाई करने वाले अंतिम वर्ष का छात्र भी लॉ असिस्टेंट के पद के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होगा. लेकिन इंटरव्यू के दिन तक उम्मीदवार की डिग्री होनी चाहिए.


इतना देना होगा आवेदन शुल्क
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 250 रुपये का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.


इस प्रकार करें आवेदन
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए पटना हाई कोर्ट की आधिकारिक साइट www.patnahighcourt.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद उम्मीदवार यहां दिए गए ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. साइट पर शुल्क भुगतान का लिंक 01.06.2022 से 23.06.2022 तक 23:55 बजे तक सक्रिय रहेगा.


ये हैं महत्वपूर्ण तारीखें



  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख: 1 जून 2022.

  • ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तारीख: 21 जून 2022.

  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख: 23 जून 2022.


UGC: पेरियार यूनिवर्सिटी में दाखिले को लेकर यूजीसी ने दी चेतावनी, बिना मान्यता चल रहा ओडीएल


​​NMDC Exam 2022: फील्ड अटेंडेंट परीक्षा की गई स्थगित, अब इस दिन होगी परीक्षा, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI