NMDC Field Attendant Exam 2022: नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड (NMDC) ने फील्ड अटेंडेंट (प्रशिक्षु) के पद के लिए आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा स्थगित कर दी गई है. जिसके संबंध में एक शॉर्ट नोटिस जारी कर दिया गया है. फील्ड अटेंडेंट पद के लिए आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा 05 जून 2022 को बायोम किरंदुल कॉम्प्लेक्स और बायोम बचेली कॉम्प्लेक्स में आयोजित होनी थी. जिन उम्मीदवारों द्वारा फील्ड अटेंडेंट परीक्षा (Field Attendant Exam) में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किया था, वह आधिकारिक साइट nmdc.co.in पर जाकर नोटिस चेक कर सकते हैं. अब इस पद के लिए लिखित परीक्षा (Written Exam) का आयोजन 26 जून 2022 को किया जाएगा.


इस दिन आयोजित होगी परीक्षा
शॉर्ट नोटिस के अनुसार 05 जून 2022 (रविवार) को बायोम किरंदुल कॉम्प्लेक्स और बायोम बचेली कॉम्प्लेक्स (Biome Kirandul Complex and Biome Bacheli Complex) में होने वाली परीक्षा प्रशासनिक कारणों की चलते 26 जून 2022 (रविवार) तक के लिए स्थगित कर दी गई है.


ये है महत्वपूर्ण जानकारी
जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वह उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर संशोधित एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार इस भर्ती से जुड़ी अन्य किसी भी जानकारी के लिए आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.


इस प्रकार डाउनलोड करें प्रवेश पत्र



  • सबसे पहले उम्मीदवार एनएमडीसी की आधिकारिक वेबसाइट nmdc.co.in पर जाएं.

  • इसके बाद उम्मीदवार ‘करियर’ अनुभाग पर क्लिक करें.

  • अब उम्मीदवार फील्ड अटेंडेंट पद के लिंक पर क्लिक करें.

  • इसके बाद उम्मीदवार डाउनलोड कॉल लेटर पर क्लिक करें.

  • अंत में उम्मीदवार भविष्य के लिए इस पेज का प्रिंट आउट निकाल लें.


यह भी पढ़ें-


​​RIMS Recruitment 2022: 10वीं पास उम्मीदवारों के पास नौकरी पाने का शानदार मौका, जल्द करें आवेदन


​IOCL Recruitment 2022: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने निकाली इन पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI