FCI Jobs 2022: भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने मैनेजमेंट ट्रेनी के पद पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट fci.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 26 सितम्बर तय की गई है. ये भर्ती नॉर्थ, ईस्ट, वेस्ट, साउथ और नॉर्थ-ईस्ट जोन में ग्रेड 2 के पद पर होगी. जिसके अनुसार सभी पांच जोन के जनरल, डिपो, मोमेंट, एकाउंट्स, टेक्निकल, सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल इंजीनियरिंग और हिंदी विभागों में ग्रेड 2 के मैनेजर के कुल 113 पदों पर भर्ती होगी. आवेदकों को पहले छह महीने के लिए मैनेजेंट ट्रेनी के तौर पर कार्य करना होगा. जिसके बाद ही उन्हें मैनेजर के पद नियुक्ति दी जाएगी.
FCI Jobs 2022: ये है वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती के द्वारा एफसीआई में 113 ग्रेड 2 मैनेजमेंट ट्रेनी के पद को भरा जाएगा.
FCI Jobs 2022: आवश्यक शैक्षिक योग्यता
भारतीय खाद्य निगम के इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को देश के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सम्बंधित विषय में ग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए.
FCI Jobs 2022: उम्र सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 28 साल से 35 साल के मध्य होनी चाहिए. उम्मीदवार की उम्र की गणना 01 अगस्त 2022 से की जाएगी.
FCI Jobs 2022: ऐसे होगा चयन
अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन एग्जाम, विषय सम्बंधित परीक्षा, इंटरव्यू और ट्रेनिंग प्रक्रिया पर आधारित होगा. ऑनलाइन एग्जाम में उम्मीदवारों से बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. इंटरव्यू के लिए चिन्हित उम्मीदवारों को अपने ओरिजनल डाक्यूमेंट्स लेकर आना होगा.
FCI Jobs 2022: इतना देना होगा आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अभ्यर्थियों को 800 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा. इस भर्ती अभियान से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
Government Jobs 2022: असिस्टेंट ऑफिसर पद के लिए अप्लाई करने का आखिरी मौका आज, ऐसे करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI