ECIL Graduate Engineer Apprentice and Technical (Diploma) Apprentice Recruitment 2021: इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड {ECIL} ने हैदराबाद में एक वर्ष के अप्रेंटिस शिप प्रशिक्षण की अवधि के लिए अप्रेंटिसशिप अधिनियम, 1961 के तहत ग्रेजुएट इंजीनियर अपरेंटिस और तकनीकी (डिप्लोमा) अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और पात्र कैंडिडेट्स 06 जनवरी से 15 जनवरी 2021 तक NATS की वेबसाइट पर ECIL अपरेंटिस भर्ती 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं.


रिक्तियों की संख्या : 180 पद


पदों का विवरण


ग्रेजुएट इंजीनियर अपरेंटिस – 160 पद




  1. ECE - 100

  2. CSE - 25

  3. MECH - 20

  4. EEE - 10

  5. CIVIL - 5


डिप्लोमा टेक्नीशियन अपरेंटिस – 20 पद




  • ECE - 10

  • CSE - 10


महत्वपूर्ण तिथियां




  1. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि: 06 जनवरी 2021

  2. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 15 जनवरी 2021 शाम 4 बजे तक

  3. ईसीआईएल वेबसाइट पर सेलेक्टेड लिस्ट जारी करने की तिथि - 18 जनवरी 2021

  4. प्रोविजनल लिस्ट / कैंडिडेट्स जॉइनिंग डेट20 और 21 जनवरी 2021  

  5. ईसीआईएल वेब साइट पर दूसरी सूची / पैनल लिस्ट डिस्प्ले - 28 जनवरी 2021

  6. दूसरी सूची में शामिल होने वाले उम्मीदवार दिनांक: 29 और 30 जनवरी 2021

  7. अप्रेंटिसशिप का प्रशिक्षण शुरू होने की तारीख- 04 जनवरी 2021


शैक्षिक योग्यता:




  • ग्रेजुएट इंजीनियर अपरेंटिस के लिए - जिन उम्मीदवारों ने एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित कॉलेजों / मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालयों से 1 अप्रैल 2018 को या उसके बाद संबंधित इंजीनियरिंग स्ट्रीम में चार साल बीई / बीटेक कोर्स पास किया हो.

  • डिप्लोमा टेक्नीशियन अपरेंटिस के लिए - उम्मीदवार जो 1 अप्रैल, 2018 को या उसके बाद ईसीई और सीएसई शाखाओं में तीन साल का डिप्लोमा कोर्स कर चुके हैं. अप्लाई करने के पात्र है.


चयन प्रक्रिया : चयन क्वालिफाइंग परीक्षा के अंकों की मेरिट के आधार पर किया जाएगा.




ऑनलाइन अप्लाई के लिए क्लिक करें 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI