GATE 2021 Admit Card: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मुंबई {Indian Institute of Technology- Bombay} आज ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट के एडमिट कार्ड जारी कर सकता है. GATE 2021 Admit Card आईआईटी मुंबई के आधिकारिक वेबसाइट gate.iitb.ac.inपर जारी किया जायेगा. जो कैंडिडेट्स  ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट 2021 के लिए अपने आवेदन अप्लाई किये थे, वे कैंडिडेट्स GATE 2021 Admit Card आईआईटी मुंबई के आधिकारिक वेबसाइट gate.iitb.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे.


दो पालियों में आयोजित होगी- GATE 2021 परीक्षा


गेट 2021 परीक्षा 5 फरवरी, 6 फरवरी, 7 फरवरी,12 फरवरी,13 फरवरी और 14 फरवरी 2021 को पूरे देशभर में आयोजित की जायेगी. इस परीक्षा को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मुंबई आयोजित करवायेगी. परीक्षा 9:30 बजे से 12:30 बजे और दोपहर 3 से 6 बजे तक दो सत्रों में आयोजित की जाएगी.




GATE 2021 परीक्षा दो पालियों (सुबह और दोपहर बाद) में होगी. इस प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट मार्च 2021 में घोषित किया जायेगा. परीक्षार्थी के एडमिट कार्ड पर ही परीक्षा तारीख, परीक्षा की शिफ्ट और परीक्षा केंद्र की जानकारी समेत अन्य जानकारियां दी होगीं.


परीक्षा के समय सभी परीक्षार्थी को अपना एडमिट कार्ड और स्वयं का एक आईडी प्रूफ भी जिसपर कैंडिडेट्स का फोटो भी लगा हो, साथ लाना अनिवार्य है. गेट के सभी पेपर्स ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे, सवालों का पैटर्न एमसीक्यू होगा, इसके साथ ही न्यूमेरिकल आंसर टाइप के सवाल भी होंगे. GATE परीक्षा को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के रूप में आयोजित किया जाता है.


GATE 2021 में जुड़े हैं दो नए विषय


आपको बता दें कि इस साल यानी GATE 2021 में दो नये विषय -पर्यावरण विज्ञन, इंजीनियरिंग व मानविकी और सामाजिक विज्ञान जोड़े गए हैं. गेट परीक्षा के जरिए इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी और वास्तुकला में एमटेक और एमएससी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. नये नियम के मुताबिक़ अब बीटेक प्रोग्राम के तीसरे वर्ष के छात्र भी गेट के लिए अप्लाई करने के पात्र होंगे.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI